Delhi Traffic News Today: राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के मौके पर लाल किले में होने वाले समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. राष्ट्रीय पर्व से पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी पूरी तरह से चाक-चौबंद किया जा रहा है. 


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले परेड को लेकर भी तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसी कड़ी में 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा. जिसके बाद 15 अगस्त को फाइनल परेड निकाली जाएगी. इन दोनों ही दिनों में गुरुग्राम से दिल्ली में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. 


दिल्ली ये वाहन की कर सकेंगे प्रवेश
इस दौरान केवल एयरपोर्ट जाने वाले वाहन और आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, फल, सब्जी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर सकेंगे. इस दौरान गुरुग्राम में यातायात जाम की स्थित न उतपन्न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जाएगा और 14 जगहों पर नाके लगा कर वाहनों के मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा.


कब से कब तक रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
गुरुग्राम में डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने एबीपी लाइव को बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी में होने वाले परेड रिहर्सल और कार्यक्रम को देखते हुए भारी माल वाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी भारी मालवाहक वाहनों पर आज सोमवार (12 अगस्त) शाम 5 बजे से 13 अगस्त दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. 


डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक, 14 अगस्त शाम 5 बजे से 15 अगस्त दोपहर 12 बजे तक दिल्ली की सीमा में प्रवेश वर्जित रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक सामग्री वाले वाहन जैसे दूध, फल, सब्जी, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि वाहनों पर दिल्ली की तरफ जाते समय कोई प्रतिबंध नहीं होगा. 


एयरपोर्ट जाने वाले यात्री वाहन एनएच 48 से दिल्ली एयरपोर्ट जा सकेंगे. इसके अलावा गुरुग्राम की ओर से अन्य जिलों जैसे पलवल, नूंह, फरीदाबाद, झज्जर, रेवाड़ी और राजस्थान जाने वाले वाहनों पर किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंध नहीं होगा.


250 अधिकारी रखेंगे ट्रैफिक पर नजर
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि गुरुग्राम जिले में 14 नाकों पर दिन और रात के समय ट्रैफिक व्यवस्था के लिए करीब 250 अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे. जिसमें 6 यातायात निरीक्षक, 36 जोनल अधिकारी और अन्य यातायात कर्मचारी शामिल रहेगें.
 
इस दौरान यातायात पुलिस ने सभी भारी मालवाहक वाहन चालकों, मालिकों, ट्रक यूनियन, कैंटर यूनियन के प्रधानों, मालिकों से अनुरोध किया है कि वे उपरोक्त दिन और समय पर अपने वाहनों को दिल्ली की तरफ न ले जाएं.


ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले में टली सुनवाई, CBI ने कोर्ट में क्या कहा?