Gurugram Traffic Police: दिल्ली (Delhi) से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस का डंडा चला. पुलिस ने डेंजरस ड्राइविंग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले वाहन चालकों के चालान काटकर 4.37 लाख रुपये जुर्माना वसूला है. गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज के निर्देशानुसार डेंजरस और रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले ड्राइवरों के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वाहनों के चालान किए गए.
गुरुग्राम में समय-समय पर चलाया जाता है अभियान
इस विशेष अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस की टीमों द्वारा डैंजरस ड्राइविंग करने वाले 70 वाहनों/मालिकों के और रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वाले 149 वाहनों/मालिकों सहित मोटर व्हीकल अधिनियम के कुल 219 चालान किए गए, जिनकी जुर्माना राशि 4 लाख 37 हजार 500 रुपये है. डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने कहा कि गुरुग्राम द्वारा समय-समय पर यातायात की अवहेलना करने वाले ड्राइवरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाती है.
ट्रैफिक नियमों का सही से पालन करें
डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने कहा कि इस तरह के विशेष अभियान यातायात पुलिस द्वारा भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे. उन्होंने वाहन चालकों और रोड यूजर्स से अपील की कि सदैव यातायात नियमों की पालना करें, जिससे किसी भी तरह के जान-माल की हानि ना हो. यातायात का संचालन सुगम और व्यवस्थित रहे. डेंजरस और रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने से प्रत्येक साल हजारों एक्सीडेंट होते हैं, जिसमें लोगों की जान चली जाती है. इन सभी होने वाली दुर्घटनाओं पर भी ऐसे अभियानों को चलाकर अंकुश लगाया जा सकता है. बता दें एक तरफ जहां ट्रैफिक पुलिस लोगों को लगातार जागरूक कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार के खजाने को भी लगातार भर रही है. (राजेश यादव की रिपोर्ट)
Women Reservation Bill: कपिल सिब्बल का सरकार पर निशाना, कहा- 'इन्हें मालूम है कि 2029 में भी...'