Gurugram Speed limit: गुरुग्राम की सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर ट्रैफिक पुलिस एक नया प्लान बना रही है. इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लागने के लिए ट्रैफिक पुलिस गुरुग्राम में सभी प्रमुख सड़कों के लिए स्पीड लिमिट निर्धारित करने पर काम कर रही है और इस संबंध में एक ऑडिट जल्द ही पूरा होने की संभावना है. इस बात को लेकर अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगने की संभावना है.
इसी साल 2022 में मार्च के महीने में गोल्फ कोर्स रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दो बड़ी दुर्घटनाओं हुईं, जिसमें नौ लोग मारे गए थे. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के इस घटना के बाद गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए), एनएचएआई और सड़क इंजीनियरिंग विशेषज्ञों सहित नागरिक एजेंसियों ने निरीक्षण किया था. इस दौरान कहा गया था कि स्पीड कम करने के उपायों के अलावा दो हिस्सों का सुरक्षा ऑडिट किया जाएगा. वहीं स्पीड लिमिट को लेकर डीसीपी ट्रैफिक रविंदर तोमर ने कहा- ऑडिट शुरू कर दिया गया है और जल्द ही पूरा होने की संभावना है.
डीसीपी ट्रैफिक रविंदर तौमर ने कहा कि हम गुरुग्राम के सभी प्रमुख हिस्सों और आंतरिक सड़कों पर स्पीड लिमिट निर्धारित करने की योजना तैयार कर रहे हैं और इसे मंजूरी के लिए जिला प्रशासन को भेजा जाएगा. उन सड़कों पर जहां स्पीड लिमिट पहले से मौजूद हैं, उन्हें ऑडिट के आधार पर संशोधित किया जा सकता है. ऑडिट के बाद स्पीड लिमिट निर्दिष्ट करने वाले साइनेज लगाए जाएंगे और स्पीड इंटरसेप्टर लगाए जाएंगे. इसको लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति से कई बार चर्चा हो चुकी है.