Gurugram News: गुरुग्राम विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 से 15 ऐसे कोर्स शुरू करेगा जो रोजगार दें. इस बाती की जानकारी बुधवार को सामने आई है, गुरुग्राम विश्वविद्यालय में शुरू होने वाले 15 कोर्सेज में इंटरनेट ऑफ थिंग्स, साइबर सुरक्षा और बिजनेस एनालिटिक्स शामिल हैं. इन कोर्सेज को शुरू करने पर गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार वर्ष 2025 तक राज्य भर में एनईपी को पूरी तरह से लागू करने के लिए समर्पित है. प्रदेश में मौजूदा मांग के जवाब में विश्वविद्यालय नए रोजगार देने वाले कोर्स शुरू कर रहा है. 


दिनेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ने अपने नए शिक्षा कार्यक्रम के तहत 2022-23 में नए कोर्स शुरू करने का फैसला किया है. विश्वविद्यालय 15 नए कोर्स आगामी सत्र में शुरू करेगा जिनका विश्वविद्यालय के छात्रों को मिलेगा. छात्रों को अब इसका अध्ययन करने के लिए दिल्ली या अन्य किसी जगह जाने की आवश्यकता नहीं होगी. गुरुग्राम विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), साइबर सुरक्षा, डिजाइन और प्रौद्योगिकी, सर्किट निर्माण में डिप्लोमा और स्नातक की डिग्री का भी कोर्स शुरू करेगा.


Gurugram News: गुरुग्राम में मालिक ने अपने रसोइए को प्रेशर कुकर के ढक्कन से पीटा, पुलिस ने केस किया दर्ज


वहीं कला विभाग जनसंचार और कॉर्पोरेट संचार में मास्टर डिग्री की कोर्स, जापानी और जर्मन जैसी विदेशी भाषाओं में डिप्लोमा भी शुरू होगा. मीडिया स्टडीज के लिए एंकरिंग, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी में सर्टिफिकेट कोर्स कराएगा. इसके साथ ही बिजनेस मैनेजमेंट डिपार्टमेंट एमबीए (हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशंस), बिजनेस एनालिटिक्स में पीजी डिप्लोमा और डिजिटल मार्केटिंग में पीजी डिप्लोमा के कॉर्स शुरू करेगा. वहीं कुलपति दिनेश कुमार ने कहा जल्द ही विश्वविद्यालय में एविएशन का कोर्स भी शुरू किया जाएगा जिसकी जानकरी जल्द सामने आएगी.