Gurugram Fire: गुरुग्राम के गोदाम में लगी भीषण आग, 3 बसें जलकर खाक, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
Gurugram News: गुरुग्राम में पानी की टंकी के एक गोदाम में लगी आग की चपेट में निजी बसों का वर्कशाप आने से 3 बसें जलकर खाक हो गई हैं.
Gurugram Private Buses workshop Fire: गुरुग्राम (Gurugram) में एक आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है, यहां पर एक गोदाम (Warehouse) में आग लगने की वजह से तीन बसें (Buses) जलकर खाक हो गई हैं. इस भीषण आग की वजह से आसमान में चारों तरफ काला धुआं फैल गया. यह हादसा गुरुग्राम के शीतला माता रोड पर पानी की टंकी के गोदाम में लगी आग की वजह से हुआ. इस आग की चपेट में निजी बसों का वर्कशाप भी आ गया जिससे इस हादसे में तीन बसें जलकर खाक हो गईं. कई किलोमीटर दूर से आसमान में आग लगने के बाद धुआं देखा गया.
शीतला माता मंदिर के पास सुबह करीब साढ़े 11:30 बजे की यह घटना है. गुरुग्राम के शीतला माता रोड पर स्थित पानी की टंकी के गोडाउन में आग लगने से चारों तरफ अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. यहां गोदाम में प्लास्टिक की टंकी और अन्य सामान होने के कारण आग की लपटों ने बढ़ती गईं. इस आग की घटना के बाद दूर-दूर तक आसमान में काले धुंए का गुबार दिखाई दे रहा था. आग लगने की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई और आसपास के दमकल केंद्रों से लगभग आधा दर्जन गाड़िया आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गई.
हालांकि इससे पहले ही तेज हवा के कारण आग गोदाम के नजदीक निजी बसों के वर्कशाप तक जा पहुची ओर वहां खड़ी निजी बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वर्कशाप में कार्यरत स्टाफ ने बसों में लगी आग के बाद बसों को वहां से हटाना शुरू किया और लगभग 7 बसों को सही सलामत बाहर निकाल लिया लेकिन 3 बसें फिर भी आग की चपेट में आ गई और जलकर खाक गईं. इस घटना को लेकर दमकल अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि कहा,"हमने आग पर काबू पा लिया और आग को ज्यादा फैलने नहीं दिया. यहां पीछे की साइड में 2 झुग्गियों और आगे की साइड 3 बसों में आग लगी थी, जांच करने के बाद ही बता पाएंगे कितना नुकसान हुआ है.
Delhi News: शराबी पिता को बेटे ने बेलन से पीट-पीटकर मार डाला, शरीर पर मिले थे इतने घाव