Gurugram News: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और विशेष रूप से गुरुग्राम में तो यह खबर आपके लिए है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुग्राम में 19 दिसंबर से शीत लहर (Cold Wave) चलने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो 19 दिसंबर को गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है. उत्तर-पश्चिम में पहाड़ों पर बर्फ़बारी के बाद मैदानों की तरफ चलने वाली हवायें इस क्षेत्र में तापमान में गिरावट की मुख्य वजह होंगी. इस पूरे क्षेत्र में मुख्य रूप से 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक सबसे अधिक ठंडक पड़ती है.
कल कैसा रहा गुरुग्राम में मौसम
मंगलवार को गुरुग्राम जिले में अधिकतर जगहों परन्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं रात में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था . मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में यहां के तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेगी. सुबह और शाम में गाड़ी से यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरुरत होगी, क्योंकि ठण्ड बढ़ने के साथ इलाके में कोहरा और धुंध भी बढ़ जायेगा.
कैसी है गुरुग्राम की हवा
बीते मंगलवार को गुरुग्राम की हवा "खराब" से "बहुत खराब" की श्रेणी में दर्ज की गयी है. मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 306 तक पहुच गया. जबकि सोमवार को वायु गुणवत्ता 253 था. वहीं दिल्ली की हवा कल बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गयी. मंगलवार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 367 था. जबकि सोमवार यह 337 दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: