Gurugram Weather: गुरुग्राम में गर्मी ने अपना प्रकोप दिखना शुरु कर दिया है. गुरुवार को भी गर्मी से राहत नहीं मिली, शहर का मैक्सिमम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य तापमान से 9 डिग्री ज्यादा है. लोग सोमवार से ही लू से दो-चार दो रहे हैं, सोमवार को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक गुरुग्राम में अभी कुछ दिन और तापमान ऐसे ही बना रह सकता है.
न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा
बुधवार को न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, यह सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा था. मंगलवार के मुकाबले शहर का उच्चतम और न्यूनतम तापमान दोनों ज्यादा था. मैदानी क्षेत्रों में जब तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा और न्यूनतम 6.4 से ज्यादा हो तो ऐसे में मौसम विभाग हीटवेव की घोषणा करता है.
साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि शहर में 3 से 5 अप्रैल तक लू चलेगी. दिल्ली-एनसीआर वाले मार्च में ही भयंकर गर्मी महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग ने कल और आज हीटवेव चलने की आशंका जताई है. लगातार तीसरे दिन गर्म हवाएं झुलसा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Gurugram: कादरपुर में मंदिर परिसर में मिला पुजारी का क्षत-विक्षत शव, पुलिस को इस बात का संदेह
गुरुग्राम में 12 दिन तापमान 36 डिग्री से अधिक रहा
जबकि गुरुग्राम में पिछले साल 2021 में औसत अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले 2010 में तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया था. अब 2022 में 12 दिन तक तापमान 36 डिग्री से अधिक रहा है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह का कहना है कि अगले दो-तीन दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के निशान को पार कर सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में आने वाले दिनों में लू का प्रकोप जारी रहेगा. जबकि दिल्ली और अधिकतर उत्तर भारत के लिए पूरा मार्च सूखा गया है. मार्च में कोई प्री मानसून गतिविधि नहीं हुई और हालिया पश्चिमी विक्षोभ से भी कोई खास असर नहीं पड़ा है, तो कम से कम अगले चार-पांच दिन राहत के आसार नहीं हैं. 12 अप्रैल तक बारिश होने का अनुमान नहीं है. उत्तर से चालने वाली हवाएं ही तापमान में थोड़ी सी कमी ला सकती हैं मध्य अप्रैल से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
बुधवार को गुरुग्राम का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 243 जो खराब था. वहीं सेक्टर 51 में 341, विकास सदन में 287 और ग्वालपहाड़ी में 150 था.
यह भी पढ़ें: Gurugram News: शहर में बैन होंगे 10 साल पुराने ऑटोरिक्शा, प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन की बड़ी मुहिम