Gurugram Weather: गुरुग्राम में अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव हो सकता है और हल्की बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से शहर में 3 मार्च यानी गुरुवार को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं. 


तापमान में कितनी होगी गिरावट
मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार से पश्चिमि विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों पर पड़ेगा.  गुरुग्राम में अगले 3 दिन तक हवा में नमी की वजह से न्यूनतम तापमान  2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. कल गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. 


छाए रहे बादल
कल शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. सप्ताह के बीच में शहर के अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है और यह 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसी बीच न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि 2 और 3 मार्च को दिल्ली में भी बूंदाबांदी होगी. 


एक्यूआई कितना था
कल गुरुग्राम में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में 99 रहा. जानकारी के लिए बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine Conflict: यूक्रेन से स्वदेश लौटीं फिरोजाबाद की कीर्ति, भावुक हुए घरवाले, बयां किया खौफनाक मंजर


Delhi News: दिल्ली में 10वीं-12वीं के छात्रों के ऑफलाइन क्लास से जुड़ी आई है बड़ी खबर, सरकार ने जारी किया ये आदेश