Gurugram Weather Update: गुरुग्राम में तापमान में गिरावट का अनुमान, लेकिन गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, जानें मौसम का हाल
गुरुग्राम में भीषण गर्मी से अभी शहरवासियों को राहत नहीं मिल रही है. गुरुग्राम में तापमान में कमी देखने को मिली है लेकिन गर्म लू से राहत नहीं मिल रही है.
गुरुग्राम की तपती गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है, मौसम विभाग की मानें तो शहर में गर्म लू परेशान करेंगी. गुरुग्राम में शनिवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, इसके बाद रविवार को तापमान घटते हुए 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. रविवार को तापमान में दो डिग्री की गिरावट देखने को मिली और भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी.
आईएमडी ने गुरुग्राम के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. वहीं मंगलवार के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना भी जताई है, लेकिन आईएमडी ने 14 अप्रैल तक गर्म लू को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे साफ है कि गर्मी से अभी राहत नहीं मिलने वाली है, इसके साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि उसके बाद तापमान कम से कम दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
आईएमडी के मुताबिक इस साल 1 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच औसत अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री रहा, जो पिछले साल की तुलना में चार डिग्री ज्यादा है. जबकि इसी समय के दौरान औसत अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री रहा. इसी तरह अप्रैल 2021 में 19.2 डिग्री की तुलना में औसत न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री था. पिछले दस दिनों में तापमान पिछले साल अप्रैल के महीने के औसत तापमान को पार कर गया, जिसमें अधिकतम 38.6 डिग्री और न्यूनतम 20.6 डिग्री सेल्सियस था. इस अधिक गर्मी की वजह बारिश न होना बताया गया है.