Gurugram Weather Update: गुरुग्राम में 45 डिग्री तक पहुंचने वाला है तापमान, इस साल अब तक इतनी बार चल चुकी है लू
Gurugram Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा था.
Gurugram Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है. दिल्ली में रविवार को जहां अधिकतम तापमान सामान्य से दो ज्यादा 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ तो वहीं गुरुग्राम (Gurugram) में सामान्य से 4 ज्यादा 43 डिग्री सेल्सियस डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यही नहीं सोमवार की सुबह भी अभी तक काफी गर्मी पड़ी है. दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 27. 6 डिग्री सेल्सियस, जबकि गरुग्राम में सामान्य से 3 ज्यादा 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
इससे पहले शनिवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) सोमवार से लू चलने की संभावना है. ऐसे में लोगों को लू के प्रकोप से बचकर रहने के लिए कहा गया है, गौरतलब है कि गुरुग्राम में इस साल अब तक चार बार लू के थपेड़े रिकॉर्ड किए जा चुके हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 12 मई तक गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
गुरुग्राम में 'खराब' हुई हवा
दूसरी तरफ केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सोमवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में 280 पहुंच गया है और गुरुग्राम में 265 हो गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Pollution: दिल्ली के बढ़ते तापमान से प्रदूषण ने भी पकड़ी रफ्तार, ओजोन लेयर को लेकर बढ़ा खतरा