Gurugram Weather News: गुरुग्राम में 8 मई से लू चलने का अनुमान, जानें कैसा रहेगा शहर में मौसम?
Gurugram News: गुरुग्राम में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. यहां के तापमान के गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि अगले दो दिनों के दौरान तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
Weather Update of Gurugram: बुधवार की शाम को तेज हवा के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने के बाद गुरुवार की सुबह लोगों की नींद खुली. न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोपहर की धूप के बावजूद अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. अधिकारियों ने कहा कि आर्द्रता का स्तर 49 फीसदी से 72 फीसदी के बीच रहा.
तापमान बढ़ने की संभावना
हालांकि राहत अस्थायी हो सकती है क्योंकि आईएमडी ने शहर के लिए रविवार से हीटवेव के एक और दौर की भविष्यवाणी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया था. “पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई हल्की बारिश के कारण राज्य के सभी स्टेशनों में न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है. इसका असर दिन के तापमान में भी दिखा. हालांकि अगले दो दिनों के दौरान तापमान में 3-4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि, "मौसम शुष्क और साफ रहेगा. रविवार से गुरुग्राम सहित हरियाणा के दक्षिणी हिस्से में लू की वापसी होगी.” आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 26 और 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
कैसी है वायु की गुणवत्ता?
बारिश और तेज हवाओं के कारण गुरुवार को शहर की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में पहुंच गई. बुधवार को 346 की तुलना में समग्र AQI रीडिंग 137 थी. ग्वालपहाड़ी और विकास सदन में एक्यूआई रीडिंग अपर्याप्त डेटा के कारण दर्ज नहीं की जा सकी.
दिल्ली में मौसम का हाल
इस बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बुधवार से 6.4 डिग्री कम है. आईएमडी ने कहा कि शुक्रवार से पारा चढ़ने के लिए तैयार है जबकि हीटवेव सोमवार से राजधानी में लौट सकती है. गुरुवार को आर्द्रता का स्तर 38 फीसदी से 81 फीसदी के बीच रहा. एक दिन पहले 269 के मुकाबले एक्यूआई 146 दर्ज करने के साथ हवा की गुणवत्ता 'खराब' से 'मध्यम' हो गई.
ये भी पढ़ें-