Gurugram Weather News: शहर में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा और कुछ स्थानों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही. इसके कारण यातायात काफी प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार से शनिवार तक हल्की बारिश के साथ घने कोहरे की संभावना जताई है.


मंगलवार की सुबह अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा रहा


हालांकि मंगलवार की सुबह अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा लेकिन दोपहर के बाद दिन साफ ​​हो गया. मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 19.5 डिग्री सेल्सियस रहा.


शहर में शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम 


भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में गुरुवार को ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) के प्रभाव से शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान पांच डिग्री नीचे आने की संभावना है.


इन जगहों पर कैसा रहेगा मौसम


मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़, आईएमडी के एक क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि दक्षिण हरियाणा क्षेत्र विशेष रूप से गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में गुरुवार को अच्छी बारिश और शुक्रवार को कोहरे के साथ हल्की बारिश होगी. शनिवार को कोहरा बढ़ने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है लेकिन बारिश के कारण ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. कोहरे के साथ क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर विजिबिलिटी 100 मीटर से कम रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें -


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में आज कोहरे और प्रदूषण का प्रकोप, मौसम विभाग ने कल के लिए जारी किया 'येलो' अलर्ट


Delhi Crime News: दिल्ली में फायरिंग करने वाले आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन लोगों पर हुआ ये एक्शन