Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) से श्रद्धा वॉकर और निक्की जैसी सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है. आरोपी ने शव के हाथ-पैर और सिर को काट कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. जबकि धड़ को जला कर महिला का नामोनिशान मिटाना चाहता था, लेकिन कातिल की बदकिस्मती की बॉडी का हिस्सा पूरी तरह से जल नहीं पाया, जिसके बाद मानेसर थाने की पुलिस इस सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की छानबीन करते हुए आरोपी तक पहुंच गई.
हैरान करने वाली बात है कि ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के पति ने ही की थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, जितेंद शर्मा (35) के रूप में हुई है.
आरोपी नेवी में कुक का काम करता था और लगभग एक साल पहले रिटायर हुआ है. आरोपी ने अपनी पत्नी सोनिया शर्मा (28) की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसे उसके अवैध संबंध के बारे में पता चल गया था और वो लगातार उसका विरोध कर रही थी. इसलिए आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि, 21 अप्रैल को मानेसर पुलिस को पंचगांव चौक पर ठेके के नजदीक स्थित एक खंडहरनुमा कमरे में अर्धजली लाश के पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना देने वाले ने बताया था कि उसने कासन रोड पर जमीन लीज पर ले रखी है, जिसमें खंडहर जैसे 2 कमरे बने हुए हैं.
उन्हें खबर मिली कि कमरे से धुआं निकल रहा है और जब वो वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि एक शव अर्धजली अवस्था मे वहां पड़ा हुआ है. इसकी सूचना पर पुलिस मौके ओर पहुंची और बिना हाथ-पैर और सिर के एक धड़ अर्धजली अवस्था में बरामद किया.
कैसे पुलिस को बैग से मिला सुराग?
पुलिस को घटनास्थल के पास से एक बैग भी बरामद मिला, जिसकी जांच के बाद चला कि, इसे विशाखापत्तनम की एक कंपनी ने सप्लाई किया था. साथ ही यह भी पता चला कि ये बैग इंडियन नेवी को सप्लाई किये जाते हैं. पुलिस ने इस कड़ी की सहायता से नेवी कर्मी/अधिकारी द्वारा किसी महिला की गुमशुदगी के बारे में सूचना एकत्र की तो उन्हें मानेसर थाने में जितेंद शर्मा की पत्नी सोनिया शर्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज मिली.
इसके बाद पुलिस ने लापता महिला और उसके पति की मूवमेंट का पता करने के लिए कई सीसीटीवी फूटेजों की जांच की. इसमें मृतका का पति बाइक पर सवार हो कर एक ट्रॉली और पिट्ठू बैग लेकर जाता नजर आया. इसे ट्रेस करने पर इस हत्याकांड का खुलासा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मानेसर बस स्टैंड से दबोच लिया.
शव के टुकड़े कर फेंका अलग-अलग जगह
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नौसेना में बतौर कुक काम करता था और एक साल पहले रिटायर हुआ था. उसने बताया कि 2018 में ट्रेन यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात एक लड़की से हुई थी, जिससे उसका अवैध संबंध हो गया था. उन दोनों का एक लड़का भी है और उसके अवैध संबंध की जानकारी उसकी पत्नी सोनिया को हो गयी थी. इसे लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने उसके हाथ-पैर व गर्दन काट कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. जबकि धड़ को ट्रॉली बैग में डाल कर जलाने ले गया था.
उसने बताया कि पैरों को उसने खेड़की दौला इलाके में हाथ मानेसर की पहाड़ियों में जबकि गर्दन को केएमपी टोल के नजदीक गंदे तालाब में फेंका था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतका के पैर और गर्दन समेत वारादत में इस्तेमाल की गई बाइक, मृतका के कपड़े, ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग भी बरामद कर लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.