Gurugram: 22 साल की महिला का हनी ट्रैप, लोग ऐसे बन जाते थे शिकार, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया मामले का खुलासा
गुरुग्राम पुलिस ने एक 22 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया, जो पुरुषों को अपना शिकार बनाती थी. पुलिस के मुताबिक महिला ने अब तक 8 लोगों के खिलाफ रेप के मामले दर्ज करवाए हैं.
Gurugram News: गुरुग्राम में पुलिस ने एक हनी ट्रैप का खुलासा किया है, जिसमें एक 22 साल की महिला को गिरफ्तार किया गया, जो पुरुषों को अपना शिकार बनाती थी. जानकारी के अनुसार महिला पहले पुरुषों से दोस्ती करती थी, फिर बातचीत शुरू होने के बाद शादी का दबाव बनाने लगती और मना करने पर जबरदस्ती वसूली करके पैसों की मांग करती थी.
8 लोगों के खिलाफ दर्ज करवाए हैं रेप के केस
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक महिला ने अब तक 8 लोगों के खिलाफ रेप के मामले दर्ज करवाए हैं. ये केस थाना राजिन्द्रा पार्क, थाना सदर, थाना शहर, थाना साइबर अपराध, थाना सेक्टर-5, थाना न्यू कॉलोनी और थाना सेक्टर-10 में दर्ज करवाए गए हैं. इन मामलों में से 4 मामलों को महिला ने खुद कैंसेल करवा दिया, वहीं 2 मामले अदालत में हैं व और 2 मामले अनुसंधान में हैं.
कैसे महिला के ट्रैप का हुआ खुलासा
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम प्रीत पाल सांगवान ने बताया की ये मामला संज्ञान में 23 दिसंबर को तब आया जब करनाल के एक शख्स ने महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज करवाया. उसने आरोप लगाया की महिला ने उसके सामने या तो शादी करने की शर्त रखी या पैसे देने की. उससे पहले महिला ने करनाल के रहने वाले शख्स पर 24 अक्टूबर को डीएलएफ फेज 3 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 323, 34, 354C ,376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करवा दिया था.
परिवार भी करता था मदद
महिला के इस धांधली के खेल में उसका परिवार भी उसकी मदद करता था. पूछताछ में महिला ने बताया की उसकी मां और उसके एक चाचा भी इस काम में उसकी मदद करते थे. हालांकि इस मामले के संज्ञान में आने के बाद गुरुग्राम पुलिस टीम ने आरोपित युवती को इन्द्रपुरी, गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया. वहीं महिला ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है की वो पुरुषों को ब्लैकमेल करके पैसे वसूलती थी. फिलहाल पुलिस ने महिला से इस आरोप में इस्तेमाल करने वाले फोन को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-