Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में महिला से सिम अपग्रेड करने के नाम पर हो गई लाखों की ठगी, आप भी हो जाएं सावधान!
Gurugram Bank Fraud: गुरुग्राम की रहने वाली एक 48 वर्षीय महिला से उनका सिम 3G से 4G में अपग्रेड करने के नाम पर लाखों रुपये का फ्रॉड हो गया.
Bank Fraud in Gurugram: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक महिला को सिर्फ एक मैसेज और एक कॉल से लाखों रुपये की चपत लग गई. दरअसल गुरुग्राम की रहने वाली एक 48 वर्षीय महिला से उनका सिम 3G से 4G में अपग्रेड करने के नाम पर 6.3 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया. बता दें निशा चोपड़ा नाम की महिला को पहले सिम अपग्रेड करने के लिए एक मैसेज मिला. जिसके बाद उन्हें किसी अंजान व्यक्ति का फोन आया जो खुद को आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक से बता रहा था.
कॉल पर उस व्यक्ति ने महिला का बैंक डिटेल पूछा, जिसे महिला ने देने से इनकार कर दिया. वहीं महिला के अनुसार कॉल के दौरान उनका फोन हैक हो गया और उनकी बैंक डिटेल्स, पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स हैकर द्वारा ले ली गई. वहीं जैसे ही फोन कटा उसी समय महिला के बैंक अकाउंट से पैसे कटने शुरू हो गए.
साइबर पुलिस से की गई शिकायत
गुरुग्राम साइबर पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने बताया है कि कॉल कटने के तुरंत बाद उनके अलग-अलग बैंक खातों से पैसे कटे. इस दौरान उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अकाउंट से 5 लाख 74 हजार रुपये और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के एक अकाउंट से 60 हजार रुपये कट गए. अब महिला ने पूरे मामले की साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
हाल ही में पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को भी लगा था चूना
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को कॉल करके एक व्यक्ति ने खुद को एक प्राइवेट बैंक का कर्मचारी बताते हुए KYC अपडेट करने के लिए उनसे कुछ बैंक डिटेल देने को कहा और जैसे ही उसे कांबली के अकाउंट की जानकारी मिली, उसने उनके अकाउंट से 1 लाख रुपये पार कर दिए थे.
यह भी पढ़ें-
Trending News: कुछ ही घंटों में 270 रुपये बन गए 1 करोड़! एम्बुलेंस ड्राइवर को लगा जैकपॉट