Haryana News: गुरुग्राम में एक बार फिर रईसजादों की स्टंटबाजी देखने को मिली है. रील बनाने के चक्कर में कई गैरजिम्मेदार युवा आम लोगों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं. इसी क्रम में एक मामला सामने आया जिसमें स्कॉर्पियो और थार चालकों ने रोड पर स्टंट दिखाया. इसी बीच एक साइकिल सवार गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बच गया.


जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर शुक्रवार से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चालक काले रंग की थार को लापरवाही से सड़क पर घुमा रहा है.


इस दौरान साइकिल सवार गाड़ी की चपेट में आने से बाल बाल बच गया. वीडियो में स्टंटबाज गुरुग्राम पुलिस को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो सोहना रोड का बताया जा रहा है. थार में बैठा युवक सड़क पर बिना किसी भय के स्टंट कर रहा है. सामने से साइकिल पर आ रहे व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से जान बचानी पड़ी. गनीमत रही कि साइकिल सवार गाड़ी को देख पहले ही रुक जाता है. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.


बिगड़ैल रईसजादों की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल


हालांकि थार भी इस दौरान रुकती है. थार के पीछे एक स्कॉर्पियो कार चालक भी स्टंट करता नजर आ रहा है. फिलहाल इस मामले में गुरुग्राम पुलिस का कोई भी पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है. लोगों का कहना है कि रईसजादे स्टंट कर रील बनाते हैं.


हालांकि बिगड़ैल रईसजादों को पुलिस समय समय पर सबक सिखाती है. खतरनाक स्टंट करने पर ट्रैफिर पुलिस द्वारा चालान काटा जाता है और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाती है. अब देखना होगा कि सोहना रोड के वायरल वीडियो मामले में पुलिस कब एक्शन लेती है? 


ये भी पढ़ें- 'हरियाणा के लाडले बेटे...', अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर क्या बोले CM नायब सिंह सैनी?