H3N2 Virus: भारत में H3N2 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब H3N2 की स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की एक बैठक शनिवार को होगी जिसमें देश के कुछ हिस्सों में इन्फ्लूएंजा वायरस एच3एन2 के प्रसार पर चर्चा की जाएगी. गुरुवार को दिल्ली की भलस्वा लैंडफिल साइट पर जब सीएम से दिल्ली में इस वायरस के प्रसार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को डीडीएमए की बैठक है और इस पर विस्तृत चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बैठक गुरुवार को होनी थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया.


'H3N2 और दिल्ली के अन्य प्रभावित करने वाले मुद्दों पर होगी चर्चा'


उन्होंने कहा कि इस बैठक के शनिवार को होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बैठक के एजेंडे को अभी अंतिम रूप दिया जाना है. सीएम ने कहा कि बैठक में एच3एन2 की स्थिति और दिल्ली को प्रभावित करने वाले अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.


भारत में 5 मार्च तक 451 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2 जनवरी से 5 मार्च के बीच देश में H3N2 के 451 मामले सामने आए हैं. हालांकि राजधानी में अभी तक H3N2 का कोई केस सामने नहीं आया है. हालांकि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने अभी से पूरी तैयारी कर ली है. सरकार द्वारा संचालित LNJP अस्पताल में संक्रमित मरीजों को रखने के लिए 20 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. अस्पताल के 15 डॉक्टरों की टीम इस वार्ड की देखरेख कर रही है.


ICMR ने लोगों को दी सावधानी बरतने की सलाह


इस महीने की शुरुआत में  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)  ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर साबुन से हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और छींकने और खांसने के दौरान मुंह और नाक को ढंकने का आग्रह किया था. इसके अलावा संस्थान ने ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करने, आंख-नाक को ना छूने और बुखार या शरीर दर्द होने पर पैरासिटामोल लेने की सलाह दी. इसके अलावा संस्थान ने लोगों से दूरी बनाकर रखने, बेवजह हाथ न मिलाने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने और डॉक्टर की बिना सलाह के एंटीबायोटिक्स का सेवन न करने का आग्रह किया है. 


यह भी पढ़ें:


Delhi Budget News: बीजेपी ने घेरा तो दिल्ली LG के समर्थन में उतर आए CM केजरीवाल, दे दिया ये बयान