H3N2 influenza virus: दिल्ली एनसीआर पर मंडराया अमेरिका-हांगकांग से आए नए वायरस का खतरा, जानें कितना खतरनाक?
H3N2I Virus: एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि H3N2 वायरस एक प्रकार का फ्लू है. यह चिड़ियों से लोगों और अन्य जीव जंतुओं में फैलता है.
H3N2I Influenza Virus News: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में मौसम बदलाव के साथ-साथ लोगों में वायरल संक्रमण और सांस से संबंधित बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर दिल्ली वालों को परेशानी में डाल दिया है. ऐसा इसलिए कि हर साल की तरह इस बार भी जनवरी महीने में इनफ्लुएंजा वायरस के एक नए रूप का देश की राजधानी दस्तक देने की सूचना है. इस वायरस का नाम H3N2 इन्फ्लूएंजा है.
एबीपी लाइव ने दिल्ली के जाने-माने एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार से H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस के खतरनाक प्रभाव के बारे में जानने को लेकर बातचीत की. एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने एबीपी लाइव से खास बातचीत के दौरान बताया कि, H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस एक प्रकार का फ्लू है. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इनफ्लुएंजा वायरस प्रमुख तौर पर 4 प्रकार के होते हैं. ए, बी, सी और डी. यह H3N2 वायरस ए का ही सब टाइप है, जो चिड़ियों से आम लोगों और सांस लेने वाले अन्य जीव जंतुओं में फैलता है.
"इसके संक्रमण से लोगों में लंबे समय तक रहती है खांसी"
डॉ. सुरेश कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि यह वायरस सबसे ज्यादा 60 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती है. इसके साथ ही जो लोग किसी गंभीर बीमारी बीमारी, स्मोकिंग, डायबिटीज, सांस के मरीज से पीड़ित रहते हैं, उनके लिए H3N2 वायरस काफी खतरनाक है. यह सीधे नाक, गला, फेफड़े और सांस से संबंधित समस्याओं से लोगों को पीड़ित कर देता है.
H3N2 वायरस के ये हैं लक्षण
एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि सर्दी, जुखाम, नाक से पानी आना, बदन दर्द, बुखार, गले में खराश और लंबे समय तक खांसी आना इसके प्रमुख लक्षण हैं. इस वायरस से संक्रमित लोगों को हफ्तों तक खांसी आती रहती है. इसके अलावा, सांस फूलना, सर्दी, जुखाम जैसी समस्या भी बनी रहती है.
अमेरिका और हांगकांग में भी रहा प्रभावी
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक यह इनफ्लुएंजा वायरस अमेरिका और हांगकांग के लोगों को भी काफी प्रभावित किया है. अब इसका प्रभाव हिंदुस्तान में भी देखा जा रहा है. जनवरी के पहले सप्ताह में ऐसे फ्लू दिल्ली एनसीआर के लोगों को काफी परेशानी में डालते हैं. अस्पतालों में ऐसे वायरल संक्रमित मरीजों की संख्या काफी देखी जाती है. इस बार भी नए इनफ्लुएंजा वायरस के मरीज अस्पतालों में अधिक संख्या में देखे जा रहे हैं. इससे पहले H3N1 वायरस जो एक प्रकार का फ्लू रहा है, उससे भी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के लोग संक्रमित होते रहे हैं.
H3N2 वायरस से कैसे करें बचाव
हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर सुरेश कुमार ने H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस से बचाव के लिए सुझाव देते हुए बताया कि - लक्षण आते ही सबसे पहले आसानी से उपलब्ध आरटीपीसीआर टेस्ट कराना चाहिए . अच्छे मास्क का प्रयोग करना चाहिए, समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए और संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से पूरी तरह बचना चाहिए . अगर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो एंटीवायरल ड्रग्स हिंदुस्तान में उपलब्ध है और इसके साथ ही संक्रमित मरीज को इस वायरस के लिए कभी भी पैनिक नहीं होना चाहिए , इस वायरस से ज्यादातर संक्रमित मरीज ठीक हो जाते हैं . जिन मरीजों की इम्युनिटी ठीक नहीं होती और जो किसी न किसी गंभीर रोग से पीड़ित होते हैं उनमें यह वायरस लंबे समय तक रहता है इसलिए संक्रमित होने पर तत्काल चिकित्सकों की सलाह लेनी चाहिए.