Haj Yatra 2023: दिल्ली (Delhi) से हज यात्रियों की पहली फ्लाइट 6 जून को उड़ान भरेगी. इस यात्रा के लिए हजारों लोगों ने अब तक आवेदन किया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख 10 मार्च तक तय की गई थी, लेकिन कई लोग जो किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं उनके लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, दिल्ली हज कमेटी ने अब 10 मार्च तक किए जाने वाले आवेदन की डेट को बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी हज यात्रा करना चाहते हैं, तो इस मौके का फायदा उठा कर जल्दी आवेदन कर दें.
दरअसल, दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन कौशर जहां ने एबीपी न्यूज को बताया कि भारत सरकार और अल्प संख्यक मंत्रालय की तरफ से हज यात्रा के ऑनलाइन फॉर्म भरने की डेट को 20 मार्च शाम पांच बजे तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. कौशर जहां ने कहा कि जो लोग हज 2023 पर जाना चाहते हैं, लेकिन किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाये थे. वह अब 20 मार्च शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
पासपोर्ट और फोटो के साथ ये दस्तावेज जरूरी
हज 2023 के आवेदन के लिए आवेदनकर्ता के पास पासपोर्ट होना जरूरी है जो कि 20 मार्च-2023 या उससे पहले का जारी किया हो. इसकी समाप्ति डेट 3 फरवरी 2024 या उसके बाद की होनी चाहिए. इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट और ग्रुप लीडर के बैंक अकाउंट का कैंसल चेक होना भी जरुरी है. वहीं एक ग्रुप में अधिकतम चार लोग आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा 45 साल से अधिक उम्र की महिलाएं चार के ग्रुप व अकेले भी आवेदन कर सकती हैं.
अब तक 3 हजार से ज्यादा आवेदन हुए
कौशर जहां ने आगे बताया कि दिल्ली स्टेट हज कमेटी में अब तक 3,742 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इनमें 70 साल से अधिक उम्र के 174 आवेदन प्राप्त हुए हैं. साथ ही अन्य महिलाओं के 42 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली स्टेट हज कमेटी हज यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. कौशर जहां ने बताया कि दिल्ली राज्य हज कमेटी हज मंजिल आसफ अली रोड में पहले की तरह ऑनलाइन फॉर्म भरने और जमा करने की सुविधा कार्यालय समय के दौरान उपलब्ध रहेगी. वहीं अधिक जानकारी के लिए हज यात्री सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय के फोन नंबर 011-23230507 पर संपर्क भी कर सकते हैं.