Delhi: हज यात्रा (Haj Yatra) की योजना बना रहे लोगों की लिए अच्छी खबर हैं. अब वे 15 जनवरी 2024 तक हज यात्रा के लिए आवेदन कर सकेंगे. हज कमेटी के इस निर्णय के बाद अब दिल्ली स्टेट हज समिति (Delhi State Haj Committee) में फार्म भरने और इच्छुक प्रार्थियों को समय पर पासपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए सहायता केंद्र 15 जनवरी तक खुला रहेगा. हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तुर्कमान गेट स्थित हज मंजिल में पहले की तरह कार्यालय समय में हज प्रार्थियों के लिये सभी प्रकार की अनिवार्य सेवाएं निरंतर जारी रहेंगी.


इस संबंध में दिल्ली स्टेट हज कमेटी के कार्यकारी अधिकारी अशफाक अहमद आरफी ने बताया कि हज आवेदकों के पास मशीन पठनीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है, जो हज आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख या उससे पहले का जारी किया हुआ होना चाहिए. इसकी वैधता कम से कम 31 जनवरी 2025 तक होनी चाहिए. ऑनलाइन हज आवेदन पत्र भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, कोरोना वैक्सीन की दो डोज का प्रमाण पत्र और ग्रुप लीडर के बैंक खाते का कैंसल चेक होना भी अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि एक ग्रुप में अधिकतम 5 प्रार्थी ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, पहले की तरह, 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं बिना महरम के अकेले हज यात्रा कर सकेंगी.


इस नंबर पर भी कर सकते हैं संपर्क


इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी कार्यालय के फोन नंबर 011-23230507 पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है. बता दें कि, 4 दिसम्बर 2023 से 20 दिसम्बर 2023 तक दिल्ली स्टेट हज कमेटी में ऑनलाइन भरे गये हज फार्म की कुल संख्या 1710 है, जिसमें बिना महरम महिलाओं की संख्या 43, रिजर्व कैटेगरी में 70 साल से अधिक आयु के आवदकों की संख्या 61 जबकि सामान्य श्रेणी में आवेदन करने वाले प्रार्थियों की संख्या 1606 है.


ये भी पढ़ें- Delhi Excise Police Case: AAP MP संजय सिंह की जमानत पर फैसला टला, अब राउज एवेन्यू कोर्ट शुक्रवार को सुनाएगी फैसला