Hajj 2024: दिल्ली से हज के लिए जाने वाले यात्रियों का पहला जत्था दिल्ली पहुंच चुका है. उनके लिए दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कैंप लगाए गए हैं, जहां हाजियों की सुविधा के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं की गई है.
यात्रियों का पहला जत्था आज देर रात यानी 9 मई को 2 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगा. जिसकी बुकिंग के लिए हज मंजिल में बुकिंग काउंटर शुरू किये गए हैं. जहां हज पर जाने वाले यात्री, यात्रा के लिए बुकिंग भी करवा रहे हैं.
इस बीच दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने डीसीपी सेंट्रल हर्षवर्धन के साथ रामलीला मैदान में लगे हज कैंप का दौरा किया और हाजियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए.
वहीं, डीसीपी आई.जी.आई उषा रंगनानी के साथ बैठक कर उन्होंने हज उड़ानों के दौरान हाजियों की सुरक्षा और बाधारहित आवागमन पर विस्तार से चर्चा की और सभी प्रकार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जरूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया.
हज कमिटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने abp live की टीम को बताया कि, हज यात्रा 2024 इस महीने की 25 तारीख तक जारी रहेगी. पहले चरण में दिल्ली से कुल 16500 हज यात्री रवाना होंगे जिनमें अन्य राज्यों समेत दिल्ली के भी 3200 हज यात्री शामिल हैं. आज 8 मई को रात साढ़े 9 बजे से हज यात्रा की प्रक्रिया शुरू होगी, और देर रात 2:20 बजे हज यात्रियों की फ्लाइट उड़ान भरेगी.
ये भी पढ़ें
Delhi Lok Sabha Election: अरविंदर सिंह लवली का बड़ा बयान, 'दोबारा BJP छोड़ने की बजाय मैं...'