Hajj Yatra 2024: हर साल की तरह  देश के अलग-अलग हिस्सों से हज यात्रा (Hajj Yatra) की चाह रखने वाले लाखों हाजियों ने यात्रा के लिए अपनी अर्जी लगाई थी. इनमें से 1,39054 हाजियों का नाम हज यात्रा के लिए चुना गया है. इन हाजियों में राजधानी दिल्ली (Delhi) के 3022 हाजी भी शामिल हैं. इनका चयन डिजिटल रैंडम सिलेक्शन सिस्टम के द्वारा किया गया. चयनित सभी प्रार्थियों को हज कमिटी द्वारा शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके चयन की जानकारी दी गई.


दिल्ली स्टेट हज कमिटी की चेयरपर्सन ने एबीपी न्यूज की टीम को बताया कि साल 2024 की यात्रा के लिए डिजिटल रैंडम सिलेक्शन द्वारा हज यात्रियों का चयन किया गया. इसमें दिल्ली से 3022 हज प्रार्थियों का चयन किया गया. सभी हज यात्रियों को बधाई देते हुए दिल्ली स्टेट हज कमिटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने कहा कि समिति दिल्ली एंबरकेशन प्वाइंट से हज 2024 के लिए प्रस्थान करने वाले सभी यात्रियों को बीते सालों की तरह सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वचनबद्ध है. 


दिल्ली स्टेट हज कमिटी के चेयरपर्सन ने क्या कहा
दिल्ली स्टेट हज कमिटी के चेयरपर्सन ने बताया कि इसके लिए उन्होंने पहले ही से दिल्ली सरकार और नगर निगम के विभिन्न संबंधित विभागों से संपर्क स्थापित किया हुआ है. कौसर जहां ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि इस साल दिल्ली से हज यात्रा के लिए प्रार्थियों की कुल संख्या 4084 थी. इनमें से 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली की कुल मुस्लिम आबादी 21,58684 के अनुपात में चयन किए गए प्रार्थियों की कुल संख्या 3022 है. यात्रियों में सामान्य श्रेणी के 2892, 70 साल एवं अधिक आयु के 80 और बिना मेहरम के हज यात्रा पर जाने वाली महिलाओं की संख्या 50 है.


उन्होंने बताया कि 1062 आवेदक प्रतीक्षा सूची में रखे गए हैं. बता दें पूरे देश भर में कुल 20 हज एंबरकेशन प्वाइंट हैं, जहां से हज यात्री यात्रा के लिए उड़ान भरेंगे. इसमें दिल्ली सबसे बड़ा एंबरकेशन प्वाइंट है. यहां से इस बार सबसे अधिक लगभग 22000 हज यात्री हज के लिए उड़ान भरेंगे. दिल्ली स्टेट हज कमिटी इन सभी हज यात्रियों को सभी प्रकार की स्थानीय सुविधाएं मुहैया करवाएगी.


ये भी पढ़ें- Delhi Weather Update: दिल्ली में अभी ठंड से राहत नहीं! फिर दिखा घना कोहरा, लगातार बदल रहे मौसम के बीच हो जाएं अलर्ट