Delhi Police Raid in Bhalswa Dairy: दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके के एक घर में छापेमारी कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं. पुलिस की छापेमारी के बाद घर के आसपास रह रहे लोगों से एबीपी न्यूज ABP NEWS ने बातचीत की. बातचीत के दौरान भलस्वा डेयरी के लोगों ने बड़े खुलासे किए हैं. इस खुलासे के बाद से पुलिस खुद सकते में है. 


भलस्वा डेयरी के लोगों का कहना है कि दोनों संदिग्ध कुछ दिन पहले यहां किराए पर रहने आए थे. उन्होंने कहा था कि उनका मकान बन रहा है, इसलिए यहां किराए पर रह रहे हैं. इतना ही नहीं, पड़ोसियों ने यह भी बताया कि एक हफ्ते पहले वह एक नया फ्रिज खरीद कर लाए थे. फिर, उसे वापस करने चले गए. इस बाबत पूछने पर बताया कि फ्रिज में कुछ खराबी है. 


स्थानीय लोगों के बयान से सकते में पुलिस
स्थानीय लोगों के इस बयान से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में शामिल अधिकारियों का संशय और गहरा गया है. स्पेशल टीम में शामिल पुलिसर्मियों को लगता है कि उसी फ्रिज के अंदर घर में जिसका कत्ल किया गया था, उसकी लाश लेकर वो गए होंगे. अपने मकसद को अंजाम देने के बाद लोगों ने ठिकाने लगा दिया होगा. फिलहाल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की पूछताछ जारी है.


संदिग्धों के बयान पर दो हैंड ग्रैनेड बरामद
बता दें कि दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी इलाके से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद दोनों के पास से हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) बरामद हुए हैं. दो संदिग्धों की पहचान जगजीत और नौशाद के तौर पर हुई है. शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने इन दोनों की 14 दिन की रिमांड मंजूर कर ली थी. इसी दौरान उन्होंने पुलिस को हैंड ग्रेनेड की सूचना दी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.


दरअसल, जहांगीरपुरी के एक फ्लैट से UAPA के तहत गिरफ्तार नौशाद और जगजीत सिंह से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल देर रात भलस्वा डेरी में छापेमारी की थी. इसी छापेमारी के दौरान एक घर से पुलिस ने हैंड ग्रेनेड बरामद किए. इस घटना के बाद FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. FSL की टीम ने भलस्वा डेरी के इस घर से खून के कुछ नमूने लिए हैं. आशंका इस बात की बढ़ गई है कि नौशाद और जगजीत ने इस घर में किसी हत्याकांड को अंजाम दिया है. साथ ही उसका वीडियो अपने हैंडलर को भेजा है. हत्या किसकी की गई है इसकी जांच जारी है.


यह भी पढ़ें:Hand Grenade Found in Delhi: बड़ी आतंकी साजिश नाकाम! भलस्वा डेयरी में रेड के बाद हैंड ग्रेनेड बरामद