Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में लगे विश्व पुस्तक मेले में नार्थ वेस्ट दिल्ली संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद और पंजाबी गायक हंसराज हंस ने खुद के द्वारा लिखी पुस्तक "मोदी" का विमोचन किया. पंजाबी सिंगर हंस राज हंस ने एबीपी लाइव की टीम से बातचीत में बताया कि लगभग 5 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आसपास रहकर उनके विचारों और प्रेरणा को मिलाकर एक अच्छी किताब लिखी है. जिसे उन्होंने PM मोदी को भेंट की है. साथ ही हंस राज हंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के द्वारा इसकी जानकारी भी सभी से साझा की है. 


हंस राज हंस के मुताबिक उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की, ''मेरे मार्गदर्शक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा साझा किए गए विचारों और प्रेरणा को मिलाकर खुद की लिखी गई पुस्तक को प्रस्तुत करना बहुत खुशी की बात है. मैं, उनके आशीर्वाद और समर्थन के लिए हमेशा आभारी रहूंगा. आगे आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उन्होंने बड़े ही उत्सुकता के साथ बताया कि उन्होंने बतौर सांसद अपने कार्यकाल के करीब पांच सालों में से ढाई 2.5 साल कोरोना ले गया, बचे समय मे बहुत सारा कार्य जनता के लिए किया. अभी बहुत कुछ करना बाकी है. अगर मौका मिलेगा तो आगे उसे अवश्य करेंगे. 




किसान आंदोलन जल्द पैकअप हो जाएगा


किसानों के आंदोलन पर कम शब्दों में जबाब देते हुए कहा कि जल्द ही ये आंदोलन पैकअप हो जाएगा. सरकार की किसान संगठनों के नेताओं के साथ लगातार बातचीत चल रही है. पहले भी सरकार ने किसानों की सुनकर 3 कानून वापस लिए और आगे भी किसानों के बेहतर भविष्य और अच्छे मुनाफे के लिए सरकार सही कदम उठाएगी. साल 2024 लोकसभा चुनाव में जनता सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार को ही वोट करेगी. उन्होंने कहा कि भारी मत से 400 के पार सीट लाएगी, जो देश हित के लिए होगा  


BJP सांसद का अरविंद केजरीवाल को चुनौती, कहा- 'सीएम लोगों को गुमराह न करें, मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं'