Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के हंसराज कॉलेज (Hansraj College) में बुधवार को परीक्षा के दौरान सीलिंग फैन टूट कर गिर गया जिसकी चपेट में तीन छात्र आकर घायल हो गए. इस घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और हंसराज कॉलेज के छात्रों ने प्रशासन का घेराव किया और जमकर नारेबाजी करते हुए पर इसपर कार्रवाई करने की मांग की. नाराज छात्रों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य का घेराव किया और हंसराज कॉलेज के सभी मूलभूत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर जवाब मांगा .


दरअसल, बुधवार को बीकॉम प्रथम वर्ष के सेकंड सेमेस्टर की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा क्लास में चल रही थी. इस दौरान सीलिंग फैन अचानक टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में तीन छात्र आ गए और वह जख्मी हो गए. वहां मौजूद अन्य छात्रों की मदद से घायल छात्रों का उपचार कराया गया. घटना के बाद छात्र काफी आक्रोशित हुए और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अन्य छात्रों ने गुरुवार को प्रिंसिपल और कॉलेज प्रशासन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन की तरफ से उन्हें आश्वासन देते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही गई है.



एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त होगी सारी व्यवस्था
वहीं  इस मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि इस घटना में तीन छात्र घायल हुए है. इसके अलावा बड़ी क्षति भी हो सकती थी जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की है. लाइब्रेरी, खेल मैदान और खानपान से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर पिछले कई दिनों से मांग की जा रही है लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.'


एबीवीपी ने दिया अल्टीमेटम
आशुतोष सिंह ने कहा, 'इस घटना को लेकर आक्रोशित छात्रों ने प्रशासन का घेराव किया है जिसके बाद कॉलेज प्रशासन की तरफ से एक सप्ताह का वक्त दिया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय का हंसराज कॉलेज राजधानी का ही नहीं बल्कि देश का  सबसे चर्चित शिक्षण संस्थानों में से एक है. दूसरे राज्यों से भी पढ़ने के लिए छात्र यहां पर आते हैं और ऐसी लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'


य़े भी पढ़ें- Delhi: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अब केवल 16 मिनट में नई दिल्ली से एयरपोर्ट पहुंचाएगी मेट्रो की एक्सप्रेस लाइन