Hansraj College: छात्र संगठन ने कहा- नॉन वेज बैन का विरोध करने पर छात्रों को हिरासत में लिया गया
दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में मांसाहारी भोजन नहीं परोसने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए.बाद में छोड़ दिए गए.
Hansraj College Non-vegetarian Food Ban: दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध के खिलाफ कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर रहे 40 छात्रों को पुलिस ने शुक्रवार को कथित तौर पर हिरासत में ले लिया. वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के एक प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध के फैसले के विरोध में कॉलेज के बाहर जमा हो गए थे लेकिन कॉलेज ने उन्हें घुसने नहीं दिया और गेट बंद कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, करीब 30 से 35 छात्र प्रतिबंध का विरोध कर रहे थे. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की हंसराज कॉलेज इकाई ने बुधवार को संस्थान में मांसाहारी भोजन बंद करने के खिलाफ कॉलेज छात्रावास के बाहर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. एसएफआई कार्यकर्ता समा ने कहा हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे लेकिन हमें अंदर नहीं जाने दिया गया. उन्होंने सभी गेट बंद कर दिए और कोई अधिकारी हमसे बात करने के लिए बाहर नहीं आया.उन्होंने कहा, "हम एक ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन उन्होंने हमें अंदर आने की अनुमति नहीं दी.
हिरासत में लिए गए सभी 14 -15 छात्र छोड़ दिए गए
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों को उस जगह से हटने के लिए कहा गया, लेकिन जब वे नहीं हटे तो 14 -15 छात्रों को हिरासत में लिया गया और बाद में छोड़ दिया गया. छात्रों ने बताया कि पिछले साल महामारी के बाद फरवरी में फिर से कॉलेज खुलने के बाद हंसराज कॉलेज ने अपनी कैंटीन और छात्रावास में मांसाहारी भोजन परोसना बंद कर दिया है.
हॉस्टल में बाहर से लाए अंडे भी जब्त किए गए
एसएफआई ने दावा किया है कि ऐसे उदाहरण भी सामने आए हैं जहां हंसराज प्रशासन ने उन छात्रों से अंडे जब्त कर लिए जो उन्होंने छात्रावास में लाए थे. छात्र समूह ने कहा कि हंसराज के अधिकांश छात्र मांसाहारी भोजन पर इस प्रतिबंध के खिलाफ हैं और इसे सांस्कृतिक आधिपत्य स्थापित करने के प्रयास के रूप में देखते हैं. हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल रमा शर्मा ने बहुत आलोचना का सामना करने के बावजूद आदेश वापस लेने से इनकार कर दिया है और कहा है कि डीयू का ये कॉलेज आर्य समाज के दर्शन का पालन करता है.
90 प्रतिशत छात्र शाकाहारी, नोटिस की वापसी नहीं : प्रिंसिपल
पीटीआई से बात करते हुए, शर्मा ने यह भी दावा किया है कि 90 प्रतिशत छात्र शाकाहारी हैं और उन्होंने पहले छात्रावास में मांसाहारी भोजन परोसे जाने का विरोध किया था.उन्होंने कहा कि हम मांसाहारी भोजन के संबंध में नोटिस वापस नहीं लेने जा रहे हैं. यह आर्य समाज का एक कॉलेज है. हमारा अपना दर्शन है और इसीलिए हम मांसाहारी भोजन नहीं परोसेंगे. हम नियमित रूप से 'हवन' करते हैं. हम अपने नियमों का पालन करते हैं. हॉस्टल के प्रॉस्पेक्टस में लिखा है कि हॉस्टल में नॉनवेज खाना नहीं परोसा जाएगा.
ये भी पढ़े :- Delhi Politics: सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा खत, पूछा- 'आपसे शनिवार को मिलूं या अपनी...'