दिल्ली चुनाव में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस को दिया झटका! किया इस पार्टी के समर्थन का ऐलान
Delhi Election 2025: राजस्थान के रालोप प्रमुख हनुमान बेनीवाल की पार्टी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी. बेनीवाल ने कहा कि AAP ने दिल्ली में अच्छा काम किया है और जाट समाज को मदद की है.
Hanuman Beniwal in Delhi Election 2025: राजस्थान में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस का साथ देने वाले रालोप प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी अरविंद केजरीवाल का समर्थन करेगी, यानी बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ आम आदमी पार्टी का साथ देगी.
इस ऐलान के साथ ही हनुमान बेनीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने काम किया है. अरविंद केजरीवाल ने जाट समाज और गरीब तबके की भी खूब मदद की है.
AAP का प्रचार करेंगे बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जाट समाज के लिए आवाज उठाई है. इसलिए वो दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार भी करेंगे. बेनीवाल का दावा है कि आप पार्टी भारी बहुमत से दिल्ली का चुनाव जीतेगी.
'कांग्रेस को करना चाहिए था AAP का समर्थन'
इस दौरान आरएलपी चीफ ने कहा कांग्रेस को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को समर्थन करना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी मिले हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का दिमाग कचरे से भरा हुआ है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हरियाणा के अंदर बीजेपी ने जाटों को गोलियों से भूना था. जाट समाज इस बार दिल्ली के चुनाव में बीजेपी की हवा निकला देगा. इस बार के चुनाव में जाट समाज बीजेपी को सबक सिखाएगा और आप को वोट करेगा.
इंडिया गठबंधन के दल RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद हनुमान बेनीवाल जी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया। जाट आरक्षण के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल जी के बयान का स्वागत किया और मोदी सरकार पर जाटों और किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया। @ArvindKejriwal जी ने फोन पर बात करके… pic.twitter.com/mQaspFr8Zb
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 11, 2025
संजय सिंह ने हनुमान बेनीवाल के कदम को सराहा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी को RLP के समर्थन पर हनुमान बेनीवाल को धन्यवाद दिया. आप सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "इंडिया गठबंधन के दल RLP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया. जाट आरक्षण के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल के बयान का स्वागत किया और मोदी सरकार पर जाटों और किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने फोन पर बात करके हनुमान बेनीवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया."
यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: पूर्वांचलियों के मुद्दे पर दिल्ली में संग्राम, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर उठाए सवाल