Hanuman Jayanti 2024: दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर समिति ने सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया है. कार्यक्रम आज (23 अप्रैल) 5 बजे से शुरू होगा. सुंदर कांड पाठ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. भीड़ को देखते हुए हनुमान मंदिर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी है. लोगों को असुविधा से बचाने के लिए एडवायजरी भी जारी हुई है.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
ट्रैफिक एडवाइजरी में भारी यातायात और मार्ग परिवर्तित संभावित रास्तों से बचने की सलाह दी गयी है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग भी सुझाये हैं. वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल कर लोग गंतव्य तक पहुंच सकते हैं. एडवायजरी में कहा गया है कि हनुमान मंदिर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक कंट्रोल करने की नौबत आ सकती है.
लोग वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल
सलीमगढ़ बाई-पास वाई पॉइंट पर हनुमान मंदिर की तरफ बाएं, हनुमान सेतु के नीचे और चट्टा रेल चौक पर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर इन मार्गों पर जाने से बचने की सलाह दी है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, वाई पॉइंट पर, चट्टा रेल, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्री हनुमान सेतु फ्लाईओवर, केला घाट, चट्टा रेल, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन मार्ग का उपयोग कर सकते हैं.
वहीं, हनुमान सेतु के नीचे से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से आने वाले और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले यात्री सलीमगढ़ किले से वाई-पॉइंट से हनुमान सेतु फ्लाईओवर से केला घाट से चट्टा रेल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक दाएं मुड़ सकते हैं. जबकि, चट्टा रेल चौक पर एनएस मार्ग/पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन/जीपीओ से आने वाले यात्री लोथियन रोड से जीपीओ, केला घाट, रिंग रोड, आईएसबीटी, मठ, निगम बोध घाट से हनुमान मंदिर के सामने से आउटर रिंग रोड तक जा सकते हैं.
सार्वजनिक परिवहन का करें इस्तेमाल
लोगों से अपील की गई है कि सार्वजनिक परिवहन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें और इस दौरान ट्रैफिक पुलिस सहयोग करें. कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों में जाने से बचें. साथ ही आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि धैर्य का परिचय दें. यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का लोग पालन करें. चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का सहयोग करें. सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा न करें.
Delhi Lok Sabha Elections: 'जेल का जवाब वोट से देगी जनता', आतिशी ने मांगा CM के नाम पर वोट