Delhi News: गुरुवार यानी छह अप्रैल को हनुमान जयंती है. इस अवसर पर लोग व्रत रखने के साथ भजन-कीर्तिन, भंडारे का आयोजन, शोभा यात्रा व जुलूस निकालते हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में  चप्पे-चप्पे पर पुलिस का अभी से पहरा है. दिल्ली पुलिस ने हिंदू संगठनों को कल हनुमान जयंती के मौके पर शोभा या निकालने की इजाजत नहीं दी है. 


दरअसल, साल 2022 में हनुमान जयंती के दिन ही शोभा यात्रा के दौरान दंगे हुए थे. इस बार रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर भी तनाव का माहौल रहा. दिल्ली पुलिस ने रामनवती पर हिंदू संगठनों को इसकी इजाजत नहीं दी थी. इसके बावजूद भगवान श्रीराम के भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली. इस मसले पर उस दिन में तनाव का माहौल दिन भर छाया रहा. अब हनुमान जयंती के मौके पर भी दिल्ली पुलिस ने शोभा यात्रा के दो आयोजकों को इसकी परमिशन मांगने पर भी उसे निकालने की इजाजत नहीं दी है. इससे नाराज वीएचपी ने जहांगीरपुरी में शोभा निकालने का सभी से आह्वान किया है. तो क्या हनुमान जयंती के दिन इस बार भी तनाव के बीच निकाली जाएगी शोभा यात्रा? यह एक अहम सवाल है. इसके बारे में निश्चित रूप से अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.


जहांगीरपुरी में पुलिस सख्त पहरा, शोभा यात्रा पर रोक


दिल्ली पुलिस द्वारा जहांगीरपुरी इलाके में वीरवार को हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकालने की परमिशन न देने के बाद विश्व हिंदू परिषद ने सभी से शोभा यात्रा निकालने का आव्हान किया है. उसके बाद से क्षेत्र में तनाव जैसा माहौल है. लोग यह सोच रहे हैं कि इस बार फिर पिछले साल की तरह दंगा तो नहीं भड़केगा? इस बात की चर्चा इसलिए है कि दिल्ली पुलिस से शोभा यात्रा निकालने के लिए उसे हिंदू संगठनों ने इजाजत मांगी है, लेकिन लॉ एंड आर्डर का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने दोनों ही आयोजको कों परमिशन देने से मना कर दिया है. दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली पुलिस के जवान और पैरामिलिटरी फोर्स के जवान इलाके में अभी से पेट्रोलिंग कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस बाइक के जरिए भी पेट्रोलिंग के काम में जुटी है. 


1 साल पहले हनुमान जयंती के दिन हुआ था दंगा


साल 2022 में हनुमान जयंती के मौके पर ही जहांगीरपुरी में दंगे हुए थे. कुछ दिनों पहले ही रामनवमी के मौके पर भी जहांगीरपुरी में तनाव का माहौल हो गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की परमिशन न देने के बावजूद लोगों ने शोभा यात्रा निकाली. इस दौरान काफी तनाव पसरा रहा. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने उस दिन स्थिति को संभाल लिया और हिंदू संगठनों को कुछ दूरी के लिए शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दे दी. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस हनुमान जयंती के मौके पर लॉ एंड आर्डर बनाए रखने के लिए अभी से सुरा के पुख्ता इंतजाम करने में जुटी है. 


यह भी पढ़ेंः Hanuman Jayanti: दिल्ली के उत्तम नगर में लहराईं तलवारें, हनुमान जयंती से पहले VHP ने निकाली शोभा यात्रा