Watch: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हनुमान जयंती पर निकाली शोभायात्रा, ऐसा था अंदाज
Hanuman Jayanti 2023: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया. चिराग दिल्ली इलाके में निकाली गई शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए.
Hanuman Jayanti in Delhi: आज पूरे देश में हनुमान जयंती की धूम है. जगह-जगह इसे लेकर अनुष्ठान, विधि विधान से पूजन कार्यक्रम और शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं. इस अवसर पर दिल्ली के भी कई मंदिरों से बड़ी संख्या में लोगों की ओर से शोभायात्रा व झांकियां निकाली जा रही हैं, जिसमें पूरे उत्साह और उमंग के साथ लोग शामिल हो रहे हैं. इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री भी पीछे नहीं रहे. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की ओर से राजधानी के चिराग दिल्ली इलाके से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक और लोग शामिल हुए, इस दौरान शोभायात्रा में मौजूद लोग काफी उत्साहित नजर आए.
पारंपरिक वेशभूषा में दिखे स्वास्थ्य मंत्री
आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर चिराग दिल्ली से निकाली गई शोभायात्रा में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और उनके समर्थक बड़ी संख्या में पूरे जोश और उत्साह के साथ शामिल हुए, इस दौरान सौरभ भारद्वाज तिलक, ध्वज़ के साथ-साथ पूरे पारंपरिक वेशभूषा में दिखे. ध्वजारोहण के साथ-साथ उन्होंने बजरंगबली के नाम का जयघोष भी किया, साथ ही इस शोभायात्रा में आए सभी श्रद्धालुओं का भी उन्होंने स्वागत किया. कतार में चल रहे सबसे पहले वाहन में वह मौजूद दिखे. इसके अलावा उनके पीछे गाड़ियों और श्रद्धालुओं का लंबा काफिला देखने को मिला.
बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के निकली शोभायात्रा
एक तरफ श्री हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के बेहद संवेदनशील इलाके जहांगीरपुरी को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है, वहीं स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ शामिल हुए लोगों का दावा रहा कि इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं लेकिन किसी भी पुलिस बल और सुरक्षा व्यवस्था के बिना भी शांति व्यवस्था के साथ लोग शामिल हो रहे हैं. शोभायात्रा में शामिल लोगों का जबरदस्त उत्साह भी देखने को मिला इसके अलावा सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली समेत पूरे देश को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें :-Hanuman Jayanti: सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय के हनुमान मंदिर में की पूजा, जानें- क्या कहा?