Delhi News: देश भर में गुरुवार को हनुमान जयंती मनाई जा रही है, जिसे लेकर दिल्ली में श्रद्धालुओं में काफी हर्ष का माहौल है, और दिल्ली के मशहूर और प्राचीन, चांदनी चौक के श्री नरसिंह हनुमान मंदिर सहित कई मशहूर हनुमान मंदिरों से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों हिन्दू श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. इन भव्य शोभायात्राओं के लिए पहले से ही तैयारियां की जा रही थीं. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने रूट भी तैयार कर लिया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक निश्चित दूरी के अंदर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी गई है. आयोजन समिति से चर्चा हुई और कानून- व्यवस्था के अनुरूप यात्रा निकालने की अपील की गई है. हिंदू संगठनों का दावा है कि उनकी ओर से शांतिपूर्ण तरीके से हनुमान जयंती पर पूजा पाठ व भंडारे का कार्यक्रम किया जाएगा.
शाम 4 बजे से शुरू होगी यात्रा
150 वर्ष पुराने व ऐतिहासिक चांदनी चौक के श्री नरसिंघ हनुमान मंदिर से शाम 4 बजे शोभा यात्रा की शुरुआत होगी, जो मधुरस चौक, दरीबा क्लां, नई सड़क, चावड़ी बाजार, अजमेरी गेट, श्रद्धानंद बाजार, खारी बावली और फतेहपुरी होते हुए वापस मंदिर पहुंच कर रात 9 बजे सम्पन्न होगी. इस यात्रा के लिए अलग-अलग शहरों के अखाड़ों के महामंडलेश्वर व संत-महात्मा भी दिल्ली पहुँच चुके हैं. मंदिर के पीठासीन महंत गौरव शर्मा ने बताया कि यात्रा के अलावा मंदिर में श्री हनुमान जी का अद्भुत श्रृंगार, रामायण का अखंड पाठ और 24 घंटे के विशाल भंडारा सहित कई अन्य अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान भक्तों को हनुमान जी की 150 वर्ष पुरानी सवा मन चांदी की मूर्ति का भी दर्शन लाभ होगा. श्रद्धालु हनुमान जी की इस मूर्ति का दर्शन साल में दो बार ही कर पाते हैं, एक तो आज के दिन हनुमान जयंती पर और दूसरी बार जन्माष्टमी के मौके पर.
कई रूट्स को किया गया डायवर्ट
चांदनी चौक के प्राचीन और मशहूर इस मंदिर के अलावा दिल्ली के कई विभिन्न मंदिरों और स्थानो से शोभा यात्रा निकालने की तैयारी है. इसे लेकर कई रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर देखने को मिल सकता है, जिसमें सबसे ज्यादा यमुना बाजार, पंचकुइयां रोड, छतरपुर, कनॉट प्लेस, शाहदरा स्थित हनुमान मंदिर के आसपास लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. इसके साथ ही बाबा खड़क सिंह मार्ग, सलीम गढ़ बाईपास से कश्मीरी गेट बस अड्डा और छत्ता रेल से यमुना बाजार, छतरपुर मंदिर मार्ग पंचकुइयां रोड, जीटी रोड पर शाहदरा हनुमान मंदिर के आसपास के इलाकों में भी ट्रैफिक व्यस्तता बढ़ती देखने को मिल सकती है. इसके अलावा दिल्ली की कई प्रमुख कॉलोनियों, रिहायशी इलाकों, बाजारों से भी हनुमान जयंती पर अनेक झांकियां व शोभायात्रा निकालने की पूरी तैयारी की गई है और लोगों द्वारा घरों में भी रामचरितमानस व अन्य पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
रैपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती
ऐसी संभावना जाहिर की जा रही है कि, सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ सकती है और इसका सीधा असर नियमित ट्रैफिक पर भी देखने को मिल सकता है. दिल्ली पुलिस प्रशासन के साथ-साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पर भी आम लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है. शोभा यात्रा निकालने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की एडवाइजरी जारी की गई है.
पिछले साल जहांगीरपुरी में हुई थी झड़प
गौरतलब है कि बीते साल 2022 में दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदाय के बीच हिंसात्मक घटनाएं हुई थी, जिसके बाद इस बार दिल्ली पुलिस की ओर से रामनवमी और हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की पहले इजाजत नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में अनुमति दे दी गई. लेकिन पुलिस इन दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहती है, इसलिए जहां एक तरफ पुलिस ने आयोजन समितियों से चर्चा कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तो वहीं सुरक्षा को चाक-चौबंद और उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने की भी तैयारी में है.
संवेदनशील इलाकों में फोर्स की तैनाती
इस दौरान सांप्रदायिक तनाव को लेकर केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी भी जारी किया गया है. इसके अलावा, आज दिल्ली के संवेदनशील इलाकों से निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हनुमान जयंती पर दिल्ली के सबसे चर्चित जहांगीरपुर इलाके से निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस की ओर से लोगों से सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें :-Hanuman Jaynti Shobha yatra: आज हनुमान जयंती पर दिल्ली के सड़कों पर उमड़ेगी भारी भीड़, राजधानी के ट्रैफिक पर भी पड़ सकता है असर