Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती को लेकर राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके अलावा जहांगीरपुरी और अन्य जगहों पर हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से इजाजत दी गई है. बीते साल 2022 में दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर दो समुदाय के बीच हिंसात्मक घटनाएं हुई थी, जिसके बाद इस बार दिल्ली पुलिस की ओर से रामनवमी और हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा निकालने की पहले इजाजत नहीं दी गई थी, लेकिन बाद में अनुमति दे दी गई.


दिल्ली पुलिस ने कहा, "रूट तैयार कर लिया गया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक निश्चित दूरी के भीतर शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी गई है. आयोजन समिति से चर्चा हुई और कानून व्यवस्था के अनुरूप यात्रा निकालने की अपील की गई है." वहीं हिंदू संगठनों का दावा है कि उनकी ओर से शांतिपूर्ण तरीके से हनुमान जयंती पर पूजा पाठ भंडारे का कार्यक्रम किया जाएगा. हिंदू संगठनों ने अनुमति नहीं मिलने के बाद दिल्ली पुलिस को शोभा यात्रा नहीं निकालने वाले आदेश पर भी पुनर्विचार करने का आग्रह किया था. हनुमान जयंती पर दिल्ली के मंदिरों में पूजन कार्यक्रम, प्रसाद वितरण और भंडारे का पूरा आयोजन विधि विधान से किया जाएगा.


हनुमान जयंती पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम


बीते साल जिन इलाकों में हिंसात्मक घटनाएं हुई हैं, इसके अलावा दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाकों से गुजरने वाले हनुमान जयंती पर शोभायात्रा को दिल्ली पुलिस की ओर से अनुमति नहीं दी गई थी. वहीं विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों की ओर से गुरुवार को दिल्ली के कई जगहों पर शोभा यात्रा निकालने, हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा. इसमें दिल्ली के ब्रह्मापुरी स्थित शास्त्री पार्क प्रखंड में सुबह 9:00 बजे हवन, शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन किया गया है. नंद नगरी में सुबह10:00 बजे हनुमान जयंती शोभा यात्रा निकालने का कार्यक्रम तय है.


उत्तम नगर और बुराड़ी में सुबह 10:00 और 11:00 बजे चाणक्य नगर और भलस्वा डेयरी से विश्व हिंदू परिषद की ओर से शोभायात्रा निकालने की तैयारी की गई है. इसके अलावा मुखर्जी नगर और करोल बाग के राजस्थानी रामलीला स्टेज ए ब्लॉक और जहांगीरपुरी ई ब्लॉक से दोपहर 2:00 बजे और शाम 3:00 बजे पूजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. वहीं दिल्ली के प्राचीन झंडेवालान स्थित 108 फीट ऊंची हनुमान मंदिर में सुबह से ही पूजा-पाठ और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है. इसमें दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी सहित अन्य  गणमान्य लोग भी शामिल होंगे .


पुलिस ने कही थी ये बात


बीते साल 2022 में हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली के जहांगीरपुरी स्थित इलाके में भारी उपद्रव देखने को मिला था. इसके अलावा कुछ ही दिन पहले देश के कई राज्यों में राम नवमी के अवसर पर भी हिंसात्मक घटनाएं हुई हैं. दिल्ली पुलिस का कहना था कि क्षेत्र कि संवेदनशीलता को देखते हुए अनुमति प्रदान नहीं की जा सकती. इसके अलावा विधि विधान से पूजा और अनुष्ठान करने की किसी को भी मनाही नहीं है, लेकिन शोभा यात्रा निर्धारित क्षेत्र से ही निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने पुलिस प्रशासन से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था.


ये भी पढ़ें- Coronavirus Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 509 नए मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट 26.54 प्रतिशत तक पहुंची