Hanuman Jayanti: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस की अनुमति नहीं मिलने पर VHP का दिल्ली पुलिस को पत्र, कहा- 'हिंदू भावनाओं...'
Hanuman Jayanti Shobha Yatra 2023: दिल्ली पुलिस ने 6 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी में क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी है.
![Hanuman Jayanti: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस की अनुमति नहीं मिलने पर VHP का दिल्ली पुलिस को पत्र, कहा- 'हिंदू भावनाओं...' Hanuman Jayanti Shobha Yatra 2023 VHP Letter To Delhi Police to reconsider decision to cancel Hanuman Jayanti procession Hanuman Jayanti: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती जुलूस की अनुमति नहीं मिलने पर VHP का दिल्ली पुलिस को पत्र, कहा- 'हिंदू भावनाओं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/f6d7d5b3a8639a1d03fa3b119226fd871680708225857367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Jayanti 2023: दिल्ली (Delhi) में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने पुलिस को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में गुरुवार को होने वाले हनुमान जयंती जुलूस को रद्द करने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है. वीएचपी ने कहा है कि हिंदू (Hindu) भावनाओं का दमन करने के बजाय हमलावरों और उपद्रवियों पर लगाम लगे. दरअसल, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गुरुवार को हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं दी है.
वीएचपी की तरफ से पत्र में लिखा गया है कि 6 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा की अनुमति के लिए यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मीणा से मिलने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया था कि सब व्यवस्था ठीक होगी. पत्र में आगे लिखा है कि अचानक 4 अप्रैल को आयोजकों को बुलाकर एक पत्र के माध्यम से कहा गया कि क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते और शोभा यात्रा की अनुमति भी रद्द की जाती है. ऐसे में वीएचपी ने फिर से फैसले पर पुनर्विचार करने और शोभा यात्रा के लिए समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.
साल 2022 में हनुमान जयंती के दिन हुई थी हिंसा
गौरतलब है कि साल 2022 में हनुमान जयंती के दिन ही शोभा यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. इस बार रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर भी तनाव का माहौल रहा. दिल्ली पुलिस ने रामनवती पर हिंदू संगठनों को इसकी इजाजत नहीं दी थी. इसके बावजूद भगवान श्रीराम के भक्तों ने शोभा यात्रा निकाली. इस मसले पर उस दिन में तनाव का माहौल दिन भर छाया रहा. अब हनुमान जयंती के मौके पर भी दिल्ली पुलिस ने शोभा यात्रा के दो आयोजकों को इसकी परमिशन मांगने पर भी उसे निकालने की इजाजत नहीं दी है.
ये भी पढ़ें- Delhi: एयर पॉल्यूशन से निपनेट के लिए 'समर एक्शन प्लान' पर चर्चा, अगले हफ्ते बैठक करेंगे गोपाल राय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)