Hanuman Jayanti Procession In Noida: दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों से रविवार को हनुमान शोभा यात्रा निकाली गई. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इसके अलावा इस शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं का भी जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिला. इस दौरान एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जो अन्य राज्यों के लिए आज के दौर में एक मिसाल कायम कर रही है. शोभा यात्रा के दौरान जहां भारी संख्या में डीजे पर हिंदू (Hindu) श्रद्धालु नाचते-गाते दिखे,  वहीं इस गर्मी में मुस्लिम (Muslim) समाज के लोगों की ओर से शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. श्रद्धालुओं को पानी और शरबत पिलाकर उनके शोभा यात्रा को आगे बढ़ाया गया.


हिंदुस्तान अपने गंगा-जमुनी तहजीब के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. अलग-अलग धर्मों के लोग यहां अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ रहते हैं. रमजान का पवित्र महीना भी इस समय चल रहा है. इसके अलावा रविवार के दिन नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों से हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान नोएडा सेक्टर-37 में  मुसलमानों की ओर से न केवल इस शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, बल्कि इसमें शामिल हिंदू श्रद्धालुओं को शरबत पानी पिलाने के साथ-साथ उनके शोभा यात्रा को श्रद्धा भाव के साथ आगे बढ़ाया गया. इससे हिंदू श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से राहत भी मिली.


भारी सुरक्षा के बीच निकली हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा


नोएडा के अलग-अलग क्षेत्रों से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों की ओर से पूरे उत्साह के साथ हनुमान शोभा यात्रा निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसके अलावा इस शोभा यात्रा के दौरान गाजियाबाद पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हनुमान शोभा यात्रा के दौरान भारी पुलिस फोर्स और सुरक्षाकर्मियों की घेराबंदी देखने को मिली. साथ ही शोभा यात्रा निकलने वाले मार्गों के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्ग अपनाने के लिए लोगों से अपील की गई थी. 


ये भी पढ़ें- Delhi Bus Depot: केजरीवाल सरकार 160 करोड़ रुपये की लागत से किराड़ी में बना रही बस डिपो, जानें और कहां-कहां होगा निर्माण?