Hanuman Jayanti Procession: राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने की तैयारी चरम पर है. इसको लेकर माना जा रहा है कि दिल्ली के सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ सकती है और इसका सीधा असर नियमित ट्रैफिक पर भी देखने को मिल सकता है. दिल्ली पुलिस प्रशासन के साथ-साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पर भी आम लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, शोभा यात्रा निकालने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की एडवाइजरी जारी की गई है .


आज हनुमान जयंती पर अनेक हिंदू संगठनों व श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह से शोभा यात्रा निकालने की तैयारी है. इसको लेकर कई रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर देखने को मिल सकता है, जिसमें सबसे ज्यादा  यमुना बाजार, पंचकुइयां रोड, छतरपुर, कनॉट प्लेस शाहदरा स्थित हनुमान मंदिर के आसपास लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. इसके साथ ही बाबा खड़क सिंह मार्ग, सलीम गढ़ बाईपास से कश्मीरी गेट बस अड्डा और छत्ता रेल से यमुना बाजार, छतरपुर मंदिर मार्ग पंचकुइयां रोड, जीटी रोड पर शाहदरा हनुमान मंदिर के आसपास के इलाकों में भी ट्रैफिक व्यस्तता बढ़ती देखने को मिल सकता है. इसके अलावा दिल्ली के कई प्रमुख कॉलोनी रिहायशी इलाकों बाजारों से भी हनुमान जयंती पर अनेक झांकियां व शोभायात्रा निकालने की पूरी तैयारी की गई है और लोगों द्वारा घरों में भी रामचरितमानस व अन्य पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है .


संवेदनशील इलाकों में फोर्स की तैनाती 


सांप्रदायिक तनाव को लेकर केंद्र सरकार द्वारा एडवाइजरी भी जारी किया गया है. इसके अलावा, आज दिल्ली के संवेदनशील इलाकों से निकलने वाले शोभा यात्रा को लेकर भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के सबसे चर्चित जहांगीरपुर इलाके से निकलने वाले हनुमान जयंती पर शोभायात्रा को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस द्वारा भी लोगों से  सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की गई है.


यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti: मंत्री सौरभ भारद्वाज आज निकालेंगे शोभा यात्रा, 1 साल पहले उनकी यात्रा में शामिल हुए थे ये लोग