Delhi News: बहुचर्चित बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का आयोजन आगामी 6 से 8 जुलाई को दिल्ली में भी होने जा रहा है. इसके लिए पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्शटेंशन स्थित रामलीला उत्सव ग्राउंड में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इस भव्य आयोजन के लिए 14 जून को भूमि पूजन किया गया था. आयोजक समिति जोर-शोर से इसकी तैयारियों में जुटे हैं. 


कार्यक्रम के आयोजक रवि गुप्ता ने बताया कि 5 जुलाई से शुरू होने वाले इस चार दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन भव्य यानी 5 जुलाई को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. जिसके बाद 6 से 8 जुलाई तक तीन दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन रहेगा. इस दौरान 3 दिवसीय यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं 7 जुलाई को बहुचर्चित दिव्य दरबार का आयोजन होगा. जबकि 8 जुलाई को 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा.


जर्मन हैंगर से बनाया जा रहा भव्य वाटर प्रूफ पंडाल


14 जून को इस कार्यक्रम के लिए भूमि पूजन और भजन संध्या का आयोजन किया गया था, जिसमें कई गणमान्य लोगों के साथ दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों से जुड़े लोग पहुंचे थे. भूमि पूजन के बाद यहां पर पंडाल बनाने के काम की शुरुआत की गई है. उन्होंने बताया कि यहां पर 240से 900 फुट के ग्राउंड में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें 2 से 3 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. बारिश के मद्देनजर यहां पर जर्मन हैंगर की सहायता से वाटर प्रूफ पंडाल बनाया जा रहा है.


बाबा के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम


उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा किए बाबा की सुरक्षा व्यवस्था 4 लेयर की होगी. पहले लेयर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बाबा को मुहैय्या कराई गई एमपी पुलिस रहेगी. दूसरी लेयर में केंद्र सरकार की वाई सिक्योरिटी होगी. जबकि तीसरी लेयर दिल्ली पुलिस और चौथी लेयर में प्राईवेट बाउंसर्स तैनात रहेंगे. इसके अलावा कथा सुनने के लिए आने वालों के लिए भी सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा सिविल डिफेंस और डेढ़ हजार से ज्यादा वोलेंटियर लोगों की सुरक्षा और सहायता के लिए तैनात रहेंगे. पूरे पंडाल को सीसीटीवी कैमरों से भी लैस किया जा रहा है.


कथा स्थल तक पहुंचने के सबसे बेहतर विकल्प


कार्यक्रम के आयोजक रवि गुप्ता के मुताबिक रामलीला ग्राउंड, आनंदत्र विहार मेट्रो स्टेशन और रेल्वे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. जबकि 100 मीटर की दूरी पर इंद्रप्रस्थ एक्शटेंशन मेट्रो स्टेशन स्थित है. यहां पर आने के लिए सबसे बेहतर विकल्प पब्लिक ट्रांसपोर्ट है. चूंकि यहां पर पार्किंग के लिए बहुत ज्यादा जगह उपलब्ध नहीं है, इसलिए यहां पर बस, ट्रेन, मेट्रो और टैक्सी से बिना किसी परेशानी के और सीधे पहुंचा जा सकता है.


तैनात रहेंगे ट्रैफिक के जवान, लगाए जाएंगे साईनेज


हनुमंत कथा का सफल आयोजन सुनिश्चित करने और लोगों की भारी भीड़ से ट्रैफिक मूवमेंट में संभावित परेशानियों को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और उनकी आयोजन समिति मिल कर ट्रैफिक ले-आउट प्लान कर रही है, जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके. इसके लिए जगह-जगह साईनेज और बोर्ड लागये जाएंगे, जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना न करना पड़े.


ये भी पढ़ेंः Delhi NCR Rain Alert: दिल्ली में छाए बादल, किसी भी वक्त शुरू हो सकती है बारिश! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट