Arvind Kejriwal ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं, कहा- 'आइए... मिलकर रामराज्य का निर्माण करें'
Happy Dussehra 2023: सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को हटाना ही असली देशभक्ति होगी.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली सहित देशभर में एक तरु विजयादशमी (Vijayadashami) का पर्व लोग धूमधाम से मना रहे हैं तो दूसरी तरफ मां दुर्गा का आज अंतिम पूजा होने के बाद रावण दहन (Ravan Dahan) की तैयारियों को भी अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इस अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है- 'ये पर्व बुराई पर अच्छाई की एवं असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है. आइए हम सब मिलकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी के आदर्शों पर चलते हुए एक समृद्ध रामराज्य का निर्माण करें.'
BJP को हटाना असली देशभक्ति
इससे पहले पहले उन्होंने एक आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को हटाना ही असली देशभक्ति होगी. आप लोग अंधभक्तों से ना उलझें, देशभक्तों से बात करें.
सचदेवा-लवली ने दी सभी को बधाई
वहीं, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने विजयादशमी के अवसर पर कहा है कि असत्य पर सत्य की, अंधकार पर प्रकाश की, अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम! इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित विश्व के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन आरएसएस के स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने भी अपने ट्वीट में कहा है कि बुराई पर अच्छाई की जीत के पावन पर्व विजयदशमी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.
बता दें कि आज दुर्गा पूजा का अंतिम दिन है. दशमी के दिन मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध किया था. महिषासुर के वध के उपलक्ष्य में हर साल विजयादशमी मनाने की परंपरा देशभर में है. इस अवसर पर दिल्ली सहित देशभर में अलग-अलग जगह रावण दहन होता है. आज के दिन बुराई के प्रतीक रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के भी पुतले जलाए जाते हैं.