Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ऐसे शुभकामना संदेश, प्रियजनों के दिल को छू लेगा!
Hariyali Teej 2023 Wishes: हरियाली तीज का त्योहार इस बार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. त्योहार पर झूला झूलने की खास परंपरा है. इस दौरान झूलों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जाता है.
![Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ऐसे शुभकामना संदेश, प्रियजनों के दिल को छू लेगा! Happy Hariyali Teej 2023 Wishes Messages Quotes GIF Images Facebook WhatsApp Status In Hindi Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ऐसे शुभकामना संदेश, प्रियजनों के दिल को छू लेगा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/0f172e5a5fae0f2d01138353053508e71692371564239490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hariyali Teej 2023 Celebration: सावन (Sawan) महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाए जाने वाले त्योहार को हरियाली तीज (Hariyali Teej) के नाम से जाना जाता है. इस दौरान बागों में झूले लगते हैं और सुहागन महिलाएं पूरे रीति-रिवाज का पालन करते हुए माता पार्वती (Mata Parvati) और भगवान शिव (Lord Shiv) की अराधना करती हैं. इस साल यह त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. हरियाली तीज का त्योहार यूं तो शादीशुदा महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए मनाती हैं और इस दिन व्रत भी रखती हैं जबकि ऐसी मान्यता है कि इस दिन अविवाहित लड़कियां भी अच्छे पति की कामना के लिए माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं और व्रत रखती हैं.
यह सावन की हरियाली के जश्न मनाने का भी त्योहार है. त्योहार में सुहागिन महिलाओं की टोलियां एक जगह जमा होती हैं और फिर वे झूला भी झूलती हैं. झूला तैयार करने का काम दो-चार दिन पहले ही शुरू हो जाता है. हरियाली तीज में महिलाएं एक-दूसरे को संदेश भेज कर शुभकामनाएं देती हैं. हम लाएं हैं आपके लिए ऐसे ही खास संदेश जो आपके अपनों का दिल छू लेगा...
हरियाली पर रिश्तों का साथ....
शिवजी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों में है प्यार...
हरियाली तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले
दिलों में सबके प्यार है...
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद...
बारिश की बूंदे इस सावन में,
फैलाएं चारों ओर हरियाली
ये हरियाली का त्योहार ले जाए,
हरियाली तीज की बधाई
भगवान शिव की कृपा होगी
मिलता रहेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब हम सब मिलकर मनाएंगे हरियाली तीज का पर्व
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकानाएं!
रिमझिम मलहार...
हल्की-हल्की फुहार है,
बागों में झूले लग गए हैं,
रिमझिम सी मलहार हैं,
हाथों की मेंहदी खिली है,
इसमें पिया का प्यार है,
संग मिलकर मंगल गाओ सखी,
आज का तीज का त्योहार है.
तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
झूम उठे दिल...
झूम उठते हैं दिल सभी के
हरियाली तीज गीतों के सरगम से
जुड़ जाते हैं टूटे संबंध
बस झूलों के बहानों से
आपको हरियाली तीज की बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली का 'पावर' मिलने के बाद इस मुद्दे पर LG ने CM केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)