Delhi News: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी. ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों को नमन करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज का दिन पूरे देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला दिन है. हमें अपने राष्ट्र को निरंतर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित रहने की जरूरत है. इस दौरान दिल्ली सीएम ने अपने सरकार की नीतियों का भी जिक्र करते हुए कहा कि जनता के लिए हमेशा समर्पित रहने वाली दिल्ली सरकार उनकी हर सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है. दिल्ली वालों को आश्वस्त करते हुए यह भी कहा कि उनकी फ्री की सुविधाएं निरंतर जारी रहेगी और दिल्ली की तस्वीर को बदलने के लिए  सेवा मामले से जुड़े कानून के बावजूद लगातार काम करती रहेगी.


दिल्ली सीएम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य के लिए कोई विजन न होने की वजह से देश में बेरोजगारी और महंगाई काफी बढ़ चुकी है. वहीं, दिल्ली सरकार जनहित से जुड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है, जिसका परिणाम है कि दिल्ली में महंगाई काफी नियंत्रण में है. बेहतर शिक्षा व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा दूसरे राज्यों और पुरे देश की तुलना में काफी बेहतर है. देश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे ही विजन पर ध्यान देना आवश्यक है लेकिन वर्तमान समय में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिक तनाव, सोशल मीडिया पर लड़ाई झगड़े मन को विचलित करने वाले हैं. एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. हम यही चाहते हैं कि पूरे देश में अमन शांति का माहौल हो और भारत नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे. इसके अलावा, दिल्ली सीएम ने यह भी कहा कि राजधानी की जनता के अधिकारों से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण विषय पर कानून लाकर हमारी शक्तियों को छीना गया है, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए हमारा प्रयास जारी रहेगा. हम रुकने वाले नहीं हैं. हम दिल्ली के अधिकारों की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे. दिल्ली वालों को फ्री बिजली, फ्री पानी, महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा, अच्छी शिक्षा व्यवस्था और चिकित्सा सुविधा लगातार मिलता रहेगा.


सभी से की इस बात की अपील
 
दिल्ली के लोगों से खास अपील करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब एमसीडी के प्रयासों से राजधानी को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए अगले 365 दिन तक मेगा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक वार्ड के पार्षद और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि प्रतिदिन दिल्ली को साफ सुथरा बनाने में जुटे हैं. आप सभी से अपील है कि इस अभियान में जुड़कर दिल्ली को पूरी तरह हरा भरा और स्वच्छ बनाने में सहयोग करें. इसके साथ ही दिल्ली सीएम ने कहा कि अब हमारी प्राथमिकता तीन प्रमुख विषयों पर है जिसमें प्रत्येक दिल्ली वालों को 24 घंटे शुद्ध पानी उपलब्ध कराना, दिल्ली को पूरी तरह से साफ सुथरा बनाना और राजधानी के लोगों के आवागमन को बेहतर बनाने के लिए अच्छी सड़कें प्रदान करना शामिल है.


यह भी पढ़ें:  Independence Day: राघव चड्ढा ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को दी बधाई, इन चुनौतियों के प्रति किया आगाह



सीएम अरविंद ​केजरीवाल