Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबी दिल्ली, बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट, भारी वाहनों की एंट्री पर ब्रेक
Happy Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राजधानी के चिल्ला बॉर्डर सहित अन्य चेकिंग प्वाइंट पर दिल्ली पुलिस की वाहनों से जाने आने वालों पर पैनी नजर है.
Delhi News: देशभर में आज सुबह से स्तवंत्रता दिवस (Independence Day 2023) की धूम है. देश की राजधानी दिल्ली सहित हर क्षेत्र में आजादी के जश्न (Happy Independence Day) में लोग डूबे हुए हैं. कुछ देर में दिल्ली के लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस बार भी ध्वजारोहण करेंगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे. इस बीच दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की नजर है. सुबह के समय से दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होने वाले, दफ्तर जाने वाले या फिर आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में लगे लोग ही सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं.
इसके अलावा दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक (Delhi Traffic) न के बराबर है. ट्रैफिक पुलिस हर जगह वाहनों की चेकिंग और यातायात को निर्वाध बनाए रखने के लिए मुस्तैद है. सभी बाजार बंद हैं. सुरक्षा के मद्देनजर चौक चौराहों पर शोरूम से लेकर खोखे तक बंद पड़े हैं. स्वतंत्रता दिवस समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं. दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर और मयूर विहार क्षेत्र में दिल्ली पुलिस वालों की वाहनों से जाने आने वालों पर पैनी नजर है.
दिल्ली बॉर्डर पर वाहनों की सख्त चेकिंग
चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की चेकिंग आज सख्त है. आज दिल्ली की सड़कों पर कमर्शियल वाहन कहीं नहीं दिखाई दे रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर इलाकों, सिंधु बॉर्डर, दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे, गाजीपुर बॉर्डर, कुंडली बॉर्डर सहित अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिसकर्मी सख्ती से वाहनों की चेकिंग में जुटे हैं.
तिरंगे के रंग खूबसूरत दिखी दिल्ली
इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार रेलवे स्टेशन, सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से रोशनी से सजाया गया है. दिल्ली का इंडिया गेट तिरंगे रंग में रंगा है. अन्य चौक चौराहों पर भी देश की राजधानी देशभक्ति के तरानों से गुंजायमान है.
दिल्ली की सुरक्षा में 10000 जवान तैनात
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा भी कड़ी है. दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बलों, सतर्कता एजेंसियों की लाल किला चांदनी चौक, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, सार्वनिक निजी संस्थानों से सभी गतिविधियों पर पैनी नजर है. ताकि कोई स्वतंत्रता दिवस के जश्न में खलल न डाल सके. 10,000 जवान और 1,000 कैमरे दिल्ली की सुरक्षा को पुख्ता करने में लगाए गए हैं. लाल किले पर एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और अन्य वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए स्नाइपर्स, विशिष्ट स्वाट कमांडो और शार्पशूटर भी मौके पर तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: DMRC: रेलवे, बस और फ्लाइट की तरह अब IRCTC से बुक कर सकेंगे मेट्रो का टिकट, जानें- पूरी डिटेल