Happy Mahashivratri: दिल्ली के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, सुबह से जलाभिषेक, पूजा-अर्चना जारी
Happy Mahashivratri: दिल्ली के शिवालयों में भोले के भक्त महा शिवरात्रि के अवसर पर पूजा अर्चना और जलाभिषेक के लिए सुबह से लाइन में लगे हैं.
Maha Shivaratri Vrata: भारत में हिंदू धर्म में देवों के देव महादेव का एक विशेष स्थान है. उनकी पूजा के लिए महा शिवरात्रि का दिन बहुत ही खास होता है. लोगों का मानना है कि आज के दिन भगवान भोले की पूजा और दर्शन करने से उनका भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होता है. यही वजह है कि दिल्ली सहित देश भर के शिवालयों में महा शिवरात्रि पर भगवान भोले की पूजा और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ लाइन में लगी हुई है.
दिल्ली के शिवालयों में आज सुबह से ही लोग भगवान नीलकंठ की पूजा कर उनका जलाभिषेक करते हैं. भगवान शिव के भक्त अपने ईष्ट को भांग-धतूरे, बेल-पत्र और फूल-माला चढ़ा रहे हैं. ताकि भोलेनाथ की कृपा उन्हें प्राप्त हो.
भक्तों का लगा तांता
शिव मंदिर के पुजारी सुरेंद्र शास्त्री ने बताया कि ये मंदिर 55 साल से भी ज्यादा पुराना है. यहां मांगी गई लोगों की इक्षाएं भी हमेशा से पूरी होती आई हैं. आम दिनों में भी यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. आज तो सुबह 4 बजे से ही लोग मंदिर में पहुंचने शुरू हो गए हैं. इसकी तैयारी 2 दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. लोगों के भीड़ को देखते हुए पुजारी और मंदिर अधिकारी स्थानीय युवा लोगों की मदद से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुरुष महिला की 2 अलग अलग लाईन (कतार) में लगाई गई है.
सुबह से भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक जारी
सुरेंद्र शास्त्री ने बताया आज शाम तक भोलेनाथ की पूजा चलेगी. उसके बाद शाम में भजन-कीर्तन और रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा. आज पूरे दिन विशेष पूजा चलेगी और श्रद्धालुओं के बीच दिन भर प्रसाद का वितरण के अलावा भंडारे की भी व्यवस्था की गई है. देर शाम में भगवान भोले का भव्य बारात निकलेगा, जिसमें दर्जनों युवा भभूत में नहाए अलग अलग आकृतियों को अपनाकर शामिल होंगे. भव्य बारात का नजारा अदभुत होता है.
पूजा करने से मिलता है ये लाभ
आज के इस पावन दिन को लेकर मंदिर के बुजुर्ग पुजारी ने बताया कि हिन्दू धर्म मे भगवान भोले के प्रति विशेष आस्था होती है. आज के दिन लोग महादेव की प्रसन्नता और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजा कर, भांग, धतूरे, बेल-पत्र और दूध आदि से इनका अभिषेक करते हैं. महादेव की पूजा कर लोग सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं. इनकी पूजा से काल सर्प दोष, ग्रह दोष और विष दोष आदि दूर हो जाते हैं. आज के दिन पूजा के अलावा, काफी संख्या में लोग-बाग, जिनमें ज्यादातर महिलाएं-युवतियां होती हैं, वो व्रत रख कर भगवान भोलेनाथ की कथा आदि का भी पाठ करते हैं.