New Year 2023: नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, ISBT पर सुरक्षा बढ़ी, हर पहलू पर पैनी नजर
New Year 2023: कश्मीरी गेट के SHO कुमार जीवेश्वर की निगरानी में चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह, एएसआई बाल हुसैन के साथ BVG सिक्योरिटी के कई सुरक्षाकर्मी कश्मीरी गेट ISBT की 24 घंटे निगरानी कर रहे है.
![New Year 2023: नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, ISBT पर सुरक्षा बढ़ी, हर पहलू पर पैनी नजर Happy New Year 2023 Delhi Police alert on new year security increased at ISBT every aspect monitored ANN New Year 2023: नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट, ISBT पर सुरक्षा बढ़ी, हर पहलू पर पैनी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/138296d6e65e7ebc53dedc09145b5f601672506849742584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy New Year 2023: नए साल के आगमन में अब चंद घंटे ही शेष बचे हैं, और लोग नए साल के स्वागत और जश्न के लिए अपनों के साथ इकट्ठा हो कर थोड़ी मौज मस्ती करते हुए एक दूसरे के साथ खुशी बांटते हुए जश्न मनाने में लग गए हैं. चूंकि पिछले 02 सालों से हर पर्व-त्योहार और उत्सवों पर कोरोना महामारी का साया था, इसलिए लोग बंदिशों के बीच छोटे पैमाने पर उत्सवों को आयोजित कर मना पा रहे थे, लेकिन इस साल महामारी के साये से निकलने के बाद, और सरकारी बंदिशें खत्म होने के बाद सब कुछ खुल कर मनाया जाने लगा है. इसलिए इस बार नए साल को भी लोग पहले की तुलना में खुल कर सेलिब्रेट करने जा रहे हैं.
दिल्ली पुलिस भी तैयार
दिल्ली में रहने वाले लोग तो इस मौके पर जश्न मना ही रहे हैं, साथ ही दिल्ली के बाहर रहने वाले लोग भी इस मौके को खास बनाने और दिल खोल कर मस्ती भरे अंदाज में नए साल के स्वागत के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस भी तैयार है, और ISBT और ज्यादा फुटफॉल वाली जगहों पर सुरक्षा जांच को सख्त कर संदिग्धों और सामानों की जांच में जुटी हुई है, जिससे नए साल के जश्न में कोई खलल ना पड़े और लोग शांति से इस खास मौके को आनंद उठा सकें.
पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर
इसके लिए दिल्ली पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के साथ-साथ और दूसरे उन पहलुओं पर भी कारगर कदम उठा रही है जो इस वक्त जरूरी है. ज्यादा भीड़-भाड़ वाली और संवेदनशील जगहों पर पुलिस टीम चौकसी बरतते हुए, संदिग्धों की जाँच के साथ लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर जागरूक बनाने में भी लगी हुई है.
रोजाना करीब 1800 बसों का आवागमन
इसी कड़ी में कश्मीरी गेट आईएसबीटी, जो कि दिल्ली का सबसे बड़ा बस अड्डा है, में दिल्ली पुलिस के जवान, यहां पहुंच रहे बस यात्रियों के सामानों की जांच प्रक्रिया पर पैनी नजरें बना रखी है. आपको बता दें कि कश्मीरी गेट ISBT से रोजाना करीब 1800 बसें आना-जाना करती हैं, और दिल्ली में सबसे ज्यादा इसी बस अड्डे पर लोग दिल्ली के बाहर से पहुंचते हैं.
SHO की निगरानी में पुलिस टीम की पैनी नजर
कश्मीरी गेट के एसएचओ कुमार जीवेश्वर की निगरानी में चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह, एएसआई बाल हुसैन के साथ BVG सिक्युरिटी के दर्जनों सुरक्षाकर्मी कश्मीरी गेट ISBT की 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं. 5 फ्लोर के इस बस अड्डे में उत्तरांचल रोडवेज, हरियाणा रोडवेज, हिमाचल रोडवेज, जम्मू एंड कश्मीर रोडवेज, राजस्थान रोडवेज के साथ महिला एवं बाल विकास, कंजूमर कोर्ट समेत कई अन्य सरकारी दफ्तर भी है.
24 घंटे दिल्ली पुलिस ले साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मी मौजूद
यहां अभी 70 CCTV कैमरे लगे हुए, प्लेटफार्म, इंट्री गेट, एग्जिट गेट, समेत अन्य सामानों के लिए स्नेकर, लोगो मे मेटल डिडेकर लगे हुए हैं. जिसपर लगातार 24 घंटे दिल्ली पुलिस ले साथ प्राइवेट सुरक्षाकर्मी की मौजुगी होती है. यहां से यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर के साथ पड़ोसी देश नेपाल के लिए बसें जाती हैं. यहां से रोजाना करीब 1800 बसों का आना जाना होता है और डेढ़ लाख के करीब लोग आते जाते हैं.
इस दौरान पुलिस टीम लगातार एनोउंसमेन्ट कर लोगों को भी सतर्कता बरतने के लिए जागरूक कर रही है, और उन्हें कुछ भी संदिग्ध नजर आने पर पुलिस को सूचित करने की सलाह दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi: गुरु गोबिंद सिंह की जयंती को लेकर गाइडलाइंस जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)