Happy New Year 2023: भारत सहित दुनिया भर के लोग पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से त्रस्त थे और इस दौरान हर त्योहार-उत्सव डर के साये के साथ-साथ बंदिशों के बीच लोगों ने सेलिब्रेट किया. वहीं इस साल कोरोना महामारी से उबर कर जन-जीवन सामान्य होने लगा, तो लोग इस डर के साये से निकलने लगे और सरकारी बंदिशें भी हट गईं. इसके बाद हर पर्व-त्योहार पूरी खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा. अब मौका है 2022 के जाने और नए साल के स्वागत का, जिसे भी पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाने की तैयारी है.
इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी खास तैयारी कर रखी है, जिससे कि लोग इस खास दिन को दिल खोल कर एन्जॉय कर सकें, लेकिन उनकी वजह से नए साल के स्वागत में कोई खलल न पड़े. इसके लिए दिल्ली पुलिस के पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने कहा कि दिल्ली वालों के सेलिब्रेशन का एक बोनाफाइड डोमेन है, उसको हम पूरी तरह से सुविधा प्रदान करेंगे, लेकिन इस दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी दिल्ली के अंदर साढ़े 16 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा.
1 हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस रहेंगे तैनात
उन्होंने बताया कि इस दौरान 1 हजार से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहेंगे. 20 कंपनी से ज्यादा आउटसाइड फोर्स को विभिन्न जिलों में लगाया जाएगा. इन तैयारियों और पुलिस की तैनाती का मकसद है कि दिल्ली के लोग, जो दो साल बाद खुल कर नए साल का जश्न मनाएंगे, वो एक बेहतर तरीके से इसे मना सकें और उसी जश्न को दिल्ली पुलिस फैसिलिटेट करेंगे. इस मौके ओर स्पेशल सीपी ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारा फोकस होगा, जो पुलिस डेप्लॉयमेंट है उसमें 2500 से ज्यादा वुमन पुलिस फोर्स का डेप्लॉयमेंट होगा.
300 से ज्यादा अरेस्ट पार्टीज
स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया कि स्पेसिफिक पिकेट्स लगाई जाएंगी. ट्रैफिक पिकेट्स मिला कर ये करीब 1600 से ज्यादा हो जाएंगी. इसके साथ जो पीसीआर है, वो भी 1200 से ज्यादा होगा और 2074 मोटरसाइकिल भी दिल्ली में गश्त करेंगी. स्पेशल सीपी ने कहा कि हुड़दंगबाजी और असामाजिक तत्वों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अरेस्ट पार्टीज का भी प्रावधान किया गया है, क्योंकि जो भी कानून को तोड़ेंगे या कानून के खिलाफ कोई कार्य, जैसे ड्रंकन बिहेवियर करेंगे तो इसके लिए तकरीबन 300 से ज्यादा अरेस्ट पार्टीज विभिन्न लोकेशंस पर रहेंगी.
स्पेशल सीपी ने की लोगों से ये अपील
उन्होंने बताया कि जहां पर भीड़-भाड़ का इलाका है या हाई फुट फॉल का एरिया है, वहां पर एंटी टेरर मेजरेस भी रहेंगे. उसमें स्पेशल सेल के साथ रियल टाइम कॉर्डिनेशन और डेप्लॉयमेंट के साथ मुकम्मल तैयारी लोकल पुलिस की है. जिग-जैग या स्टंट बाइकिंग वगैरह है, इन सब पर भी नजर बना कर रखी जाएगी. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने अपनी और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर की तरफ से सभी को न्यू ईयर विश करते हुए सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से नए साल के स्वागत की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें- Watch: बीजेपी विधायक पर MCD के सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप, वीडियो हुआ वायरल, AAP ने बोला हमला