Sarojini Nagar Market Discount on New Year: नए साल के मौके पर जहां लोग इसके स्वागत और जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं और वहीं खरीदारी भी कर रहे हैं. इस मौके पर दिल्ली (Delhi) में सरोजिनी नगर के दुकानदारों ने नए साल के तोहफे के रूप में ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स की घोषणा की है. 2022 के आखिरी दिन 31 दिसंबर और 2023 के पहले दिन 1 जनवरी को दुकानदार खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों को अपने सामानों पर विशेष छूट देंगे. दुकानदारों को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार होने की वजह से बाजार में काफी भीड़ होगी.


सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक रंधावा ने बताया कि मार्केट में रजाई, कंबल, फुटवियर्स, कपड़ों और कॉस्मेटिक के सामान बिक रहे हैं. इन दिनों दिल्ली में अच्छी सर्दी पड़ रही है. ग्राहकों में जैकेट, कोट, जर्सी, दस्ताने, टोपी, मफलर, गर्म लेडीज सूट, कार्डिगन और शॉल को लेकर अच्छा क्रेज देखा जा रहा है. खरीदारों को न्यू ईयर के अवसर पर लुभाने और नए साल के उपहार के रूप में ग्राहकों को डिस्काउंट देने की प्लानिंग की गई. इसी के तहत खरीदारी पर ग्राहकों को 10 से 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी, सभी दुकानदार अपने स्तर से सामानों पर छूट दे रहे हैं.


क्राउड मैनेजमेंट का भी किया गया है प्रबंध
उन्होंने बताया कि मार्केट में भीड़ उमड़ने के भी आसार को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट का भी प्रबंध किया गया है. कोरोना को लेकर अभी कोई गाइडलाइन सरकार की तरफ से जारी नहीं की गई है, लेकिन एहतियातन दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर सैनिटाइजर रखना शुरू कर दिया है. मास्क को लेकर भी वो लोग सजग हैं और 'नो मास्क, नो एंट्री जैसे' पोस्टर्स भी उन्होंने बनवा रखे हैं, लेकिन फिलहाल उसे नहीं लगाया जा रहा है, क्योंकि सरकार ने अभी मास्क को अनिवार्य नहीं किया है. हालांकि, वो चाहते हैं कि सरकार इसे तुरंत ही आवश्यक कर दें, क्योंकि सावधानी से ही बचाव हो सकता है.


ग्राहकों को मास्क के लिए कर रहे प्रेरित
कोविड से बचने के लिए दुकानदार और उनके स्टाफ मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर उनकी दुकान में कोई ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आता, तो वो उन्हें मास्क का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे और उन्हें मास्क भी उपलब्ध करवाएंगे. सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी ने एबीपी लाइव को बताया कि सरोजिनी नगर मार्केट के सभी कपड़े, ज्वेलरी समेत अन्य सामानों के विक्रेताओं के साथ मीटिंग हुई है. इसके बाद सरोजिनी नगर के एचएचओ देवेंद्र कौशिक ने बाजार में पुलिस बल की संख्या बढ़ाई है. एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर अवैध रेहड़ी पटरी को भी हटाने का लगातार कार्य कर रही है.


जानिए व्यापारियों ने सफाई को लेकर क्या कहा?
एक ओर मार्केट ग्राहकों के आने से गुलजार हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर गंदगी से दो चार होना पड़ रहा है, जिसको लेकर मार्केट में व्यापारियों ने कहा कि एनडीएमसी को बाजार की सफाई पर ध्यान देना होगा, ताकि पूरा स्वच्छ और सुरक्षित रहें.


ये भी पढ़ें- Year Ender 2022: दिल्ली में साल 2022 की 6 बड़ी घटनाएं, जिसकी वजह से चर्चा में बनी रही राजधानी