Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों ठंड का सितम झेल रही है. नए साल का आगाज हो चुका है लेकिन ठंड अभी पीछा नहीं छोड़ने वाली है. बल्कि मौसम विभाग (Weather Department) ने अब एक बार फिर दिल्ली में शीतलहर (Cold Wave) का अनुमान जारी किया है. अब 3 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप छाया रहेगा. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.  वही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल सोमवार के दिन दिल्ली में घना कोहरा (FOG) हो सकता है. यानि अगले एक हफ्ते दिल्ली में ठंड जमकर कहर बरपाने वाली है. 


यलो अलर्ट  के दौरान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है न्यूनतम तापमान
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज नए साल पर दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.08 डिग्री सेल्सियस है. आज का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. साल के आखिरी दिन शनिवार को चल रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली वासियों के मुश्किलें खड़ी कर दी थी. दोपहर में धूप तो निकली लेकिन ठंडी हवाओं ने धूप की गर्माहट को भी ठंड में बदल दिया. वही अब सोमवार को मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान (Temperature) 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. 3 जनवरी से 6 जनवरी तक जो शीतलहर का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है उस दौरान अधिकतम तामपान 16 से 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं दिल्ली में अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली में आज भी हवा का स्तर खतरनाक बना हुआ है. 


पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ रही है ठंड
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. दिल्ली समेत पूरे उत्तर, मध्य भारत के कुछ हिस्सों और देश के पूर्वी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शनिवार को पंजाब का बठिंडा शहर सबसे ठंडा रहा वहां  न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. 


यह भी पढ़ें: Happy New Year 2023: नए साल पर दिल्लीवालों को मिली बड़ी खुशखबरी, 24X7 खुलेंगे होटल और रेस्तरां