Happy New Year 2023: नए साल के स्वागत के लिए हम सभी तैयार हैं. ज्यादातर लोगों ने न्यू ईयर के अवसर पर कुछ न कुछ विशेष कर इस मौके को सेलिब्रेट करने की प्लानिंग कर रखी है. लोग जहां इस मौके पर जश्न मनाते हुए 2022 की विदाई और नए साल का स्वागत करने वाले हैं तो वहीं गुरुग्राम पुलिस (Gurugram Police) ने भी विशेष तैयारियां कर रखी हैं. अब आप सोच रहे होंगे पुलिस ने क्या तैयारियां कर रखी हैं, तो आइए हम बताते हैं. नए साल की शुरुआत से पहले 31 दिसंबर की रात को गुरुग्राम के होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, मॉल्स सहित अलग-अलग स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस ने विशेष तैयारी की है.
इन कार्यक्रमों के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और कानून-व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने लिए गुरुग्राम डीसीपी ईस्ट विजेंद्र विज ने पुलिस की ओर से की गई विशेष तैयारियों की पूरी जानकारी. गौरतलब है कि गुरुग्राम में 100 से भी अधिक जगहों पर कई विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है. इसे देखते हुए सहारा मॉल, विपुल अरोड़ा बिल्डिंग, डीटी सिटी सेंटर, मेट्रोपोलिटन मॉल, ब्रिस्टल होटल, जेएमडी मॉल, एंबियंस मॉल, केओडी सेक्टर-29, सेक्टर-29 हुड्डा ग्राउंड, गलरिया मार्केट, डीएलएफ साउथ पॉइंट मॉल, गुड अर्थ मॉल, साइबर हब, सहारा ग्रेस चक्करपुर रोड, नाका ब्रिस्टल चौक, नाका सिकंदरपुर, नाका इफ्को चौक और नाका वेस्टन होटल टी-पॉइंट जैसे स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
हुड़दंगियों पर होगी सख्त कार्रवाई
इन स्थानों पर आने-जाने वाली गाड़ियों और लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेंगी. इस दैरान हुड़दंग कर अशान्ति फैलाने और कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर विशेष नजर रखते हुए उनके खिलाफ तत्परता से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी नहीं होने दी जाएगी. गुरुग्राम पुलिस की ओर से शरारती और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. गुरुग्राम में पहले से ही लगे पुलिस नाकों के अतिरिक्त लगभग 60 नाके शहर की सीमाओं और आयोजन स्थलों के आसपास लगाए गए हैं. सभी नाके कार्यक्रम समाप्त होने तक लगे रहेंगे.
महिलाओं को घर तक भेजने की व्यवस्था करेगी पुलिस
अलग-अलग स्थानों पर जिले के डीसीपी, सभी एसीपी और थानों के एसएचओ सहित थानों में तैनात स्टाफ और लगभग 4 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गुरुग्राम पुलिस ने विशेष तैयारी की है. इस दौरान समुचित संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. इनके अतिरिक्त दुर्गा शक्ति रैपिड एक्शन फोर्स को विशेष रूप से आयोजन स्थल के आसपास लगाया जाएगा. कई महिलाएं भी जश्न मनाने के लिए पब और बार में आती हैं, लेकिन अत्याधिक नशा होने के कारण वह घर नहीं जा पाती, ऐसे में उन्हें घर तक भेजने की व्यवस्था पुलिस की ओर से की जाएगी.
अधिक भीड़-भाड़ वाली जगह, पब-रेस्टॉरेन्ट वाली जगहों के पास वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा और इसके लिए इन जगहों के आसपास वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित किए हैं, जो इस प्रकार हैं...
- लेजर वैली पक्की पार्किंग सैक्टर-29
- लेजर वैली सैक्टर-29 मार्केट
- लेजर वैली कच्ची पार्किंग (वेस्टिन होटल के सामने)
- साइबर हब पार्किंग
- केओडी के सामने पार्किंग और पीछे की तरफ 02 पार्किंग, सैक्टर-29
- उबेर ऑफिस के सामने पार्किंग सैक्टर-29
- हुड्डा जिमखाना क्लब पार्किंग सैक्टर-29
नियमित रूप से की जाएगी चेकिंग
पार्किंग स्थल में कई कैब उपलब्ध होंगी, जिसके जरिए नशे में धुत लोगों को उनके घर भेजा जाएगा. वहीं जो लोग अपनी गाड़ी से आएंगे, यदि वह भी अत्याधिक नशा कर लेते हैं तो उनकी गाड़ी यहां पार्किंग में ही खड़ी कराने के बाद उन्हें कैब से भेजा जाएगा, ताकि कोई दुर्घटना न हो. ट्रैफिक को सुचारू रूप से व्यवस्थित रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस की ओर से एमजी रोड और अन्य आयोजन स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक का अधिक दबाव होने पर यातायात को नियंत्रित किया जा सके. शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ के लिए नियमित रूप से चेकिंग की जाएगी और और उनके खिलाफ तत्परता से नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी. इस दौरान काउन्टर असॉल्ट, क्रेन, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस आदि भी तैनात रहेंगे.
गुड़गांव में हैं कई सारे शॉपिंग स्टोर और रेस्तरां
दिल्ली एनसीआर के सबसे प्रसिद्ध जगह गुरुग्राम किसी विदेश से कम नहीं है. यहां की जगमगाती स्ट्रीट्स एकदम न्यूयॉर्क और लंदन का फील देती हैं. नए साल पर अगर आप कोई शानदार जगह देख रहे हैं, तो एक बार यहां भी जरूर आएं. रात के समय यहां का समां कुछ और ही होता है. साइबर हब गुड़गांव में घूमने की भव्य जगहों में से एक है. ये एक ऐसी जगह है, जहां आप ढेर सारे शॉपिंग स्टोर, कई महंगे रेस्तरां देख सकते हैं. यहां परिवार के साथ घूमने के लिए कई जगह मौजूद हैं. स्मैश और कई पब यहां के मुख्य आकर्षण हैं. अपने दोस्तों के साथ घूमने और पार्टी करने के लिए ये जगह बेस्ट है. यहां की नाइटलाइफ का जो मजा है, वो आपको किसी भी शहर में देखने को नहीं मिल सकता.
गुरुग्राम की ये जगहें लोगों को आती हैं खूब पसंद
- डीएलएफ साइबर हब
- एंबियंस मॉल
- मैनहट्टन ब्रिवरी एंड बार एक्सचेंज
- फील अलाइव
- आफ्टर एस्टोरिज और अन्य जगहें
ये भी पढ़ें- New Year 2023: दिल्ली में नए साल पर हुड़दंगबाजी पड़ेगी बहुत भारी, जानें- क्या है पुलिस की तैयारी?