Delhi News: नए साल (New Year) के आने में महज चंद घंटों का समय शेष रह गया है और इसके जश्न की शुरुआत लगभग आज रात 9 बजे से ही हो जाएगी जो नए साल के आगमन के बाद तक जारी रहेगी. इस मौके पर दिल्ली (Delhi) के बड़े-बड़े होटल, क्लब, रिसोर्ट, बार और रेस्तरां पूरी तरह से तैयार हैं. नए साल के मौके पर लोगों को कई लुभावने और आकर्षक पैकेज भी ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें कैश डिस्काउंट से लेकर कॉम्प्लीमेंट्री ब्रेक-फ़ास्ट तक का ऑफर दिया जा रहा है. हालांकि, ये पैकेज छूट के बावजूद 40 से 70 हजार रुपये का पड़ रहा है, जिसमें लोगों को दो रात और तीन दिन का पैकेज दिया जा रहा है.


दिल्ली हमेशा से ही सैलानियों की पसंद रही है, और जब मौका सर्दियों के मौसम में पड़ने वाले नए साल की शुरुआत का हो तो दिल्ली के आसपास के शहरों और राज्यों से बड़ी संख्या में लोग जश्न मनाने के लिए दिल्ली का रुख करते हैं. चूंकि दिल्ली में शानदार होटल, क्लब, बार और रेस्तरां हैं, इसलिए लोग जश्न मनाने के लिए यहां आना पसंद करते हैं. यही नहीं, इस मौसम में विदेशी मेहमानों की भी भरमार दिल्ली के होटलों में रहती है. इस समय का मौसम यूरोप से आने वाले सैलानियों के लिए काफी अनुकूल रहता है, इसलिए वे इस वक़्त भारत आना काफी पसंद करते हैं.


भारत में ठहरना और जश्न मनाना बाकी देशों की तुलना में होता है सस्ता
दिल्ली होटल एसोसिएशन के सचिव सौरभ छावड़ा का कहना है कि इस वर्ष पूरी दुनिया में कोरोना का वैसा खौफ नहीं है, जैसा बीते तीन सालों के दौरान देखा गया था. इसे देखते हुए विदेशी मेहमान भी भारत का रुख कर रहे हैं, क्योंकि बाकी देशों की तुलना में भारत में रहना सस्ता है. इसलिए इस बार बड़े होटलों में विदेशी मेहमानों की संख्या काफी ज्यादा है. वहीं, पड़ोसी राज्यों और शहरों के लोग भी बड़ी संख्या में दिल्ली के होटल में रहकर नए साल का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं.


नए साल के जश्न के लिए पार्टी के अनुसार रखी गयी क़ीमतें
बता दें कि बड़ी संख्या में होटल, रेस्तरां और क्लब में बुकिंग होने से कीमतों में उछाल आया है, लेकिन नए साल के मौके पर लोगों को डिस्काउंट और विभिन्न प्रकार के आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. कई होटलों में न्यू ईयर की पार्टी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिनमें कलाकारों को रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए बुलाया गया है. जिनमें शामिल होने के लिए लोगों को टिकट खरीदना पड़ेगा, जिनकी कीमतें भी काफी ज्यादा है. वहीं, कुछ होटल सिर्फ एंट्री फी ले रहे हैं. पार्टी के अनुसार अलग-अलग जगहों लर कीमतें तय की गई हैं, जो 3 हजार से 10 हजार रुपये तक रखी गई हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi एलजी ने प्रिंसिपल, डीईओ के 29 खाली पदों को भरने की मंजूरी दी, प्रमोशन के जरिए भरे जाएंगे ये पद