Happy New Year 2024: दिल्ली में नये साल पर जश्न मनाने वाले वरतें ये सावधानी, वरना दिल्ली पुलिस करेगी ये काम
Delhi Police Traffic Plan: दिल्ली पुलिस की बाइकर्स टीम नये साल के मौके पर शराब पीकर खतरनाक ढंग व तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई करेगी.
Delhi News: दिल्ली न्यूज: तीन दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी में चारों तरफ नव वर्ष 2024 के उपलक्ष्य में जश्न का माहौल होगा. इस मौके पर दिल्ली के प्रमुख बाजारों व चौक चौराहों पर जाम, कनाट प्लेस, इंडिया गेट जैसे स्थानों पर भारी संख्या में लोग पिकनिक व घूमने के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान ट्रैफिक जाम के साथ हुड़दंगियों से भी लोगों को दो चार होना पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अपनी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने के काम में अभी जुट गई है. खासकर नये साल के मौके पर दिल्ली पुलिस की नव वर्ष की आड़ में हुड़दंग मचाने व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर खास नजर होगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नववर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वाले को सावधान रहें. इस बार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस विशेष बाइकर्स को सड़कों पर उतारने की योजना है. हर बाइक पर दो-दो यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. ये पुलिसकर्मी गश्त करते हुए शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई करेगी. दिल्ली पुलिस गंभीर मामलों में सख्त कार्रवाई भी करेगी.
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह यादव के मुताबिक नववर्ष की पूर्व संध्या पर सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस की भारी संख्या में बाइकर्स टीम को उतारने की योजना तैयार की है. दिल्ली में लगभग 300 मुख्य चौराहों, होटलों, पब व सड़कों पर ये बाइकर्स तैनात किए जाएंगे. पुसिल की बाइकर्स टीम शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ने के लिए पीसीआर व स्थानीय पुलिस का सहयोग लेकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के साथ वाहन भी जब्त कर सकते हैं.
8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में एंट्री पर बैन
ट्रैफिक पुलिस अफसर के मुताबिक नये साल की पूर्व संध्या पर रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस में सभी तरह के निजी और सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा. वाहनों को मंडी हाउस गोलचक्कर, बंगाली मार्केट गोलचक्कर, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रासिंग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्ता मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट गोलचक्कर, जीपीओ गोलचक्कर, पटेल चौक, केजी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बंग्ला साहिब लेन, पंचकुइयां रोड-बंग्ला साहिब लेन, विंडसर प्लेस, बूटा सिंह मार्ग गोलचक्कर और स्टेट एंट्री रोड-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आगे कनॉट प्लेस व आसपास के इलाकों में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ये प्रतिबंध नए वर्ष का जश्न खत्म होने तक रहेगा. इसी तरह कनॉट प्लेस यानी राजीव चौक के इनर, मिडिल और बाहरी सर्किल में वाहनों के आवागमन की इजाजत नहीं होगी. होटल व रेस्तरां में काम करने वालों को आने—जाने के लिए वैध पास दिखाना होगा.
जश्न मनाने वाले यहां कर सकते हैं वाहन पार्क
नये साल पर राजीव चौक इलाके में जश्न मनाने के लिए आने वाले लोग गोल डाकखाना के पास, काली बाडी मार्ग, पंडित पंत मार्ग, भाई वीर सिंह मार्ग, आकाशवाणी के पीछे रकाबगंज रोड पर पटेल चौक के पास, कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास बड़ौदा हाउस तक,पंचकुइयां रोड के पास आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड पहाड़गंज की ओर, फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, मिंटो रोड के पास, डीडी उपाध्याय मार्ग, प्रेस रोड क्षेत्र, केजी मार्ग सी हेक्सागोन की ओर वाहन पार्क कर सकते हैं. बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर बंगाली बाजार गोलचक्कर के पास, विंडसर प्लेस के पास, राजेंद्र प्रसाद रोड, भाई वीर सिंह मार्ग और आरके आश्रम रोड के साथ सर्विस रोड, रायसीना रोड, पेशवा रोड पर गोल मार्केट के पास, जंतर मंतर रोड, रायसीना रोड पर बूटा सिंह गोलचक्कर के पास पार्क कर सकते हैं.
इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट करने की योजना
दिल्ली के आरके पुरम, नेहरू प्लेस, द्वारका, पालम एयरपोर्ट, राजौरी गार्डन एरिया, साकेत, ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, हौजखास, डिफेंस कॉलोनी, वसंत विहार, पीरागढ़ी चौक, आईटीओ, अशोक विहार एरिया, मॉडल टाउन एरिया, मयूर विहार एरियाए पंजाबी बाग, मधुबन चौक, आदि इलाकों में जरूरत के हिसाब से दिल्ली पुलिस ट्रैफिक डायवर्जन प्लान पर अमल करेगी.