Republic Day 2024 Traffic Advisory: Delhi में फुल ड्रेस रिहर्सल आज, घर से निकलने से पहले रखें इसका ख्याल
Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल के मद्देनजर एडवाइजरी जारी कर सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर तक परेड वाले रुट के बदले वैकल्पिक मार्ग पर सफर करने की सलाह दी है.
Delhi News: गणतंत्र दिवस में अब तीन ही दिन शेष बचे हैं, इसे लेकर की जा रही तैयारियां अब अंतिम चरण में है. आज परेड की फूल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जा रही है. परेड के सुचारू संचालन के लिए कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन के साथ प्रतिबंध भी रहेगा. खासतौर पर सेंट्रल और नई दिल्ली में आज सुबह से लेकर दोपहर तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. परेड रूट पर पड़ने वाले मेट्रो स्टेशनों के भी कुछ गेट्स बंद रहेंगे. ऐसे में मेट्रो से आने-जाने वालों को भी दिक्कत हो सकती है. साउथ से नॉर्थ और ईस्ट से वेस्ट दिल्ली आने-जाने वालों को दूसरे रास्तों से घूमकर जाना पड़ेगा.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर तक परेड वाले रुट से दूर रहने की सलाह दी है. साथ ही यात्रा के लिए निकलने वाले लोगों को सलाह दी है कि वे अतिरिक्त समय लेकर घर से बाहर निकलें. यात्रा के लिए मेट्रो और बस को तरजीह दें.
इन मार्गो पर वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध
ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फुल ड्रेस रिहर्सल मंगलवार 23 जनवरी की सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. परेड विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी. इसमें सभी ग्रुप और गाड़िया इसमें शामिल होगी. विजय चौक से इंडिया गेट के बीच और कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक की आवाजाही सुबह 6 बजे से बंद रहेगी. वही रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड से कर्तव्य पथ पर क्रॉस ट्रैफिक भी 11 बजे से बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा, सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर 23 जनवरी सुबह 9:15 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्य पथ की ओर से ट्रैफिक की अनुमति नहीं होगी. परेड के आवागमन के आधार पर ही ट्रैफिक को मुड़ने की अनुमति दी जाएगी.
ये मार्ग खुले रहेंगे
रिंग रोड पर आश्रम चौक से सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट से आईएसबीटी होते हुए नॉर्थ और सेंट्रल दिल्ली की तरफ आने-जाने का रूट खुला रहेगा. सफदरजंग मदरसे से अरबिंदो मार्ग, एम्स, रिंग रोड, धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड होते हुए सीपी आने-जाने के रास्ता भी खुला रहेगा. डीएनडी, अक्षरधाम, गीता कॉलोनी पुश्ता रोड, राजाराम कोहली मार्ग से राजघाट या आईएसबीटी होते हुए आगे जा सकेंगे.
Delhi: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लगे 'स्ट्राइक फॉर बाबरी' के नारे, दिल्ली पुलिस ने कही ये बात