Har Ghar Tiranga: आज से 'हर घर तिरंगा अभियान' का आगाज, सीएम योगी समेत इन नेताओं ने की राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील
देश के सभी राज्यों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. लोग अपने-अपने घरों पर आज से ही तिरंगा फहरा रहे हैं.
Har Ghar Tiranga: देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न में सराबोर है. हर तरफ खुशियां मनाई जा रही हैं. वहीं इस 75वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए आज से ही 'हर घर तिरंगा अभियान' की शुरुआत हो चुकी है. लोग अपने-अपने घरों और दुकानों पर तिरंगा लगा रहे हैं. वहीं जनप्रतिनिधी भी लोगों से इस अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव में भागीदार बनने की अपील की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, "प्रिय प्रदेश वासियो! देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य, शांति और बलिदान का प्रतीक भी है."
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से घर पर तिरंगा लगाने के अपील की है. उन्होंने कहा,"तिरंगा हमारी आन है, तिरंगा हमारी बान है, तिरंगा हमारी शान है, तिरंगा हमारी जान है. आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो रहा है. आप भी गर्व से अपने घर पर तिरंगा ज़रूर लगायें."
वहीं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा, "भारतीय तिरंगा झण्डा सभी को देश की आन व शान की याद दिलाता है तथा हर मेहनतकश भारतीय अपनी रोजी-रोटी की अनिवार्यता के कारण चाहे वो उसका प्रदर्शन नहीं कर पाता हो परन्तु वह राष्ट्रीय झण्डे का हमेशा दिल से जरूर सम्मान करता है."
इसके अलावा बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश के सभी राज्यों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है. लोग अपने-अपने घरों पर आज से ही तिरंगा फहरा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: उदयपुर में भारी बारिश से लबालब हुईं झीलें, प्रशासन के लिए वाटर मैनेजमेंट बना चुनौती